Alia Bhatt Birthday: जानिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट में कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?

बॉलीवुड जगत की डिंपल गर्ल आलिया भट्ट का नाता एक फिल्मी परिवार से है। आलिया के अंदर एक्टिंग, प्रोडक्शन और डायरेक्शन के सारे गुण देखने के मिलते हैं।

 
Alia bhatt education

Bollywood Actress Alia Bhatt:बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी है। आलिया का जन्म 15 मार्च, 1993 को गुजराती मूल के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। आलिया की मां सोनी राजदान जर्मन मूल की भारतीय कश्मीरी हैं। फिल्मी परिवार से नाता होने के कारण बचपन से ही आलिया का झुकाव एक्टिंग लाइन में रहा है।

कपूर खानदान की बहू एक बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं। आलिया एक बेटी की मां बन चुकी है। लेकिन क्या आपको आलिया और रणबीर कपूर की एजूकेशन के बारे में पता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों में से किसने सबसे ज्यादा पढ़ाई की हुई है।

आलिया भट्ट एजूकेशन (Alia Bhatt Education Qualification)

आलिया भट्ट बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार हैं। उन्होंने जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की थी। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए आलिया ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी। आलिया भट्ट ने 10वीं तक पढ़ाई की है। 10वीं कक्षा में आलिया ने 71 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म मिलने के बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा नहीं दी थी। आलिया ने 12वीं क्लास को ड्रॉप आउट कर दिया था। (Alia Bhatt की ब्लॉकबस्टर फिल्में)

इसे भी पढ़ें- करोड़ों में बनी इस फिल्म ने पहले दिन कमाए थे सिर्फ 35 हजार, जानिए बॉलीवुड की 5 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बारे में

रणबीर कपूर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Ranbir Kapoor Education)

रणबीर कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराष्ट्र राज्य के बॉम्बे स्कॉटिश नाम के स्कूल से पूरी की। इसके बाद की पढ़ाई इन्होंने मुबंई में स्थित एच.आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से आगे की पढ़ाई पूरी की। इस पढ़ाई को पूरा करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चले गए। वहां से रणबीर ने विजुअल आर्ट्स स्कूल में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई की और वहां से फिल्म मेकिंग और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीस्ट्यूट से एक्टिंग का कोर्स की।

आलिया भट्ट की फिल्में (Alia Bhat Movies)

आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आलिया भट्ट ने अपनी पढ़ाई बेशक बीच में छोड़ दी थी लेकिन उन्हें बुक रीडिंग का काफी शौक रखती हैं। आलिया भट्ट ने 'हाइवे', 'राजी', 'टू स्टेट्स', 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा हालाहि में आलिया पोचर सीरीज में नजर आई थी।

इसे भी पढ़ें- मशहूर फैमिली से होने के बाद भी काम मिलने में हुई थी दिक्कत, रवीना टंडन ने शेयर की स्ट्रगल स्टोरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP