बॉलीवुड के इन स्टार किड्स में दिखती है ग्रैंड पेरेंट्स की झलक, ये रही लिस्ट

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कई स्टार किड्स ऐसे हैं तो अपने मात-पिता नहीं बल्कि ग्रैंड पेरेंट्स से मिलते हैं।

 
superstar kids resembles grandparents

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बात को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है कि कई बार स्टार से ज्यादा इनके किड्स सुर्खियों में बने रहते हैं। स्टार किड्स एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही अपनी तगड़ी फैंस फॉलोइंग बना लेते हैं, जिस वजह से वह इंटरनेट पर छाए रहते हैं। फैंस स्टार किड्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अब तक कई स्टार किड्स फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं, तो वहीं कुछ स्टार किड्स अभी काफी छोटे हैं। कई स्टार किड्स ऐसे हैं जिनकी शक्ल अपने पेरेंट्स से हूबहू मिलती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने माता-पिता नहीं बल्कि अपने ग्रैंडपेरेंट्स की कार्बन कॉपी लगते हैं।

आलिया-रणवीर की बेटी राहा

आलिया और रणवीर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी राहा है। आपको बता दें कि कपूर खानदान की पोती राहा अपने दादा ऋषि कपूर जैसी दिखती हैं। एक्टर ने जब अपनी अपनी बेटी का फेस रिवील किया उस दौरान उन्हें देखकर यह कहने लगे थे कि वह अपने एक्टर ऋषि कपूर से हूबहू मिलती है।

अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान

इब्राहिम अली खान की बहन सारा अली खान का नाम भी अपने ग्रैंड पेरेंट्स की कार्बन कॉपी की लिस्ट में शामिल है। सारा अली खान अपनी मां की कॉपी हैं इस बात को दोराय नहीं है। लेकिन आपको बता दें सारा अली खान ने अभी कुछ दिनों पहले रेट्रो लुक में फोटो शूट कराया था। इस लुक में वह बिल्कुल अपनी दादी शर्मिला टैगोर जैसी लग रही थी।

अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल

View this post on Instagram

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता मोहनीश बहल और एकता सोहिनी की बेटी मोहनीश बहल अपनी दादी से काफी मिलती है। आपको बता दें प्रनूतन बहल की आंख और ओठ अपनी दादी नूतन की तरह है। वह न सिर्फ दादी की शक्ल जैसी लगती है बल्कि उनके नाम से जानी जाती है।

संजय दत्त की बेटी इकरा

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने वाले संजय दत्त की बेटी इकरा अपने ग्रैंड पेरेंट्स की शक्ल से मिलती है। एक्टर की बेटी को लोग उनकी दादी नरगिस दत्ता की कॉपी कहते हैं।

इसे भी पढ़ें- शाहरुख के साथ ही नहीं, आमिर खान संग भी हो चुकी है सलमान खान की अनबन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP