ये हैं बॉलीवुड के नेकदिल सितारे, जिन्होंने अनाथ बच्चों को लिया गोद

बॉलीवुड के कई सेलेब्स है जिन्होंने बिना कुछ सोचे अनाथ बच्चों को गोद लेकर लोगों के दिल में अपनी लिए एक खास जगह बना ली हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन सेलेब्स का नाम आता है।

these celebrities have adopted orphan kids

बॉलीवुड के सितारें अपनी फिल्मों के अलावा दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। कई सेलेब्स ऐसे है जो हजारों करोड़ रुपेय दान कर देते हैं। वहीं कई सेलेब्स ने तो अनाथ बच्चों को गोद लेकर सभी को हैरान कर दिया। इन सितारों ने जरूरतमंद बच्चों को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि मां-बाप की तरह प्यार भी दिया है।

रवीना टंडन

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रवीना टंडन ने महज 21 साल की उम्र में ही बिना शादी के मां बन गई थीं। दरअसल, रवीना ने 1995 में दो बेटियों को गोद लिया था। बाद में अभिनेत्री ने बिजनेसमैन अनिल थडानी संग शादी रचाई थी। रवीन की बेटी छाया और पूजा है, रवीना अपनी बेटियों से काफी ज्यादा प्यार करती हैं।

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बता दें कि अभिनेत्री ने साल 2000 में अपनी बड़ी बेटी रेनी सेन को गोद लिया था। इसके बाद साल 2010 में अभिनेत्री ने दूसरी बेटी अलीसा को गोद लिया था। एक्ट्रेस सोशल वर्क कर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों रवीना टंडन ने बच्चे को सेट से निकाल दिया था बाहर, जानें किस्सा

मिथुन चक्रवर्ती

इस लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है। मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी को गोद लिया था। दिशानी को उनके मां बाप कचरे के ढेर पर छोड़ गए थे। जब ये बात मिथुन चक्रवर्ती को पता लगी तो वह अनाथालय से दिशानी को गोद ले आए। मिथुन चक्रवर्ती की बेटी अब काफी बड़ी हो गई है और वह बाकी स्टारकिड को अपनी खूबसूरती से टक्कर देती हैं।

इसे भी पढ़ें- Raveena Tandon का घर नहीं है किसी महल से कम, देखें फोटोज

सनी लियोनी

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोनी ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अभिनेत्री को कई शो में भी देखा गया है। सनी लियोनी ने एक बेटी को गोद लिया है। ये बच्ची इंडियन है और कभी इसे 11 परिवार ने गोद लेने से मना कर दिया था। जब यह बात सनी लियोनी को पता चला तो वह तुरंत इस बच्ची को गोद ले लिया। सनी अक्सर इस बच्ची के साथ नजर आती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP