herzindagi
raaz movie actress malini sharma

भूतनी का रोल करके रातोंरात स्टार बन गई थी यह हसीना, 1 फिल्म करते ही बॉलीवुड को कहा गुडबाय

raaz movie actress malini sharma: साल 2002 की हॉरर फिल्म राज में भूतनी का रोल करने वाली मालिनी शर्मा रातों-रात अपने काम के जरिए स्टार बन गई थीं, लेकिन एक फिल्म करते ही एक्ट्रेस अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। आइए जानें, एक्ट्रेस मालिनी शर्मा की कहानी...
Editorial
Updated:- 2025-01-18, 13:00 IST

Why did Malini Sharma quit Bollywood: बॉलीवुड में आए दिन एक नया चेहरा अपनी किस्मत आजमाने आता है। कुछ लोग बड़ा नाम कमा लेते हैं, तो कुछ गुमनामी के अंधेरे में कहीं खो से जाते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जो कभी अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर गईं थीं, लेकिन अचानक वह इंडस्ट्री से गायब हो गई। साल 2002 में इस एक्ट्रेस ने उस समय की सबसे फेमस हॉरर फिल्म राज में भूतनी का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस के उस रोल को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था, लेकिन अचानक फिर वह एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से मानों कहीं गायब ही हो गई। 

आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि राज फिल्म की मालिनी शर्मा हैं। मालिनी ने अपनी पहली ही फिल्म से सभी को हैरान कर दिया था और इसके बाद, एक्ट्रेस अचानक गायब ही हो गईं। हॉरर मूवी 'राज' में मालिनी साइड रोल करके भूतनी का किरदार से ही सभी के दिलों पर छा गईं। आइए जानें, मालिनी शर्मा की कहानी...

यह भी देखें- बिपाशा बसु ने सालों से नहीं की एक भी फिल्म, फिर भी पति से ज्यादा है नेटवर्थ

आधे घंटे के रोल में जीता दिल

फिल्म राज में मालिनी शर्मा का आधे घंटे का वो सीन कोई नहीं भूल पाया है। एक्ट्रेस ने इतने कम वक्त में ही स्क्रीन पर अपना कब्जा जमा लिया था भूतनी के किरदार से ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। इस सीन में डीनो मोरिया जब ऊटी जाते हैं, तब उनकी एक लड़की से साथ नजदीकियां बढ़ जाती हैं। इसके बाद, लड़की डीनो को शादी करने कहती हैं। 

खुद को मारने की धमकी

Threatening to kill myself

इस सीन में लड़की हीरो से खुद को खत्म करने की बात कहती है और बंदूक लिए खड़ी होती है। जैसे ही डीनो लड़की को रोकते हैं गलती से गोली लड़की को लग जाती है और वह मर जाती है। इसके बाद, उसकी आत्मा उस घर में भटकती रहती है। इस फिल्म के बाद मालिनी को लोग राज फिल्म की भूतनी के नाम से जानने लगे। एक्ट्रेस का वो डायलॉग आज तक लोग भूले नहीं हैं। 'मेरे इतने करीब मत आओ, मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी।' एक्ट्रेस का ये डायलॉग कमाल का था। 

More For You

बॉलीवुड को कहा गुडबाय

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by S O N G S B U Z Z Z 💤 (@songsbuzzz)

पहली ही फिल्म करने के बाद मालिनी ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2002 में फिल्म राज करने के बाद एक्ट्रेस को महेश भट्ट की फिल्म 'गुनाह' ऑफर हुई थी, लेकिन शूटिंग से दो दिन पहले ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। मालिनी शर्मा को उस दौरान बिपाशा बसु से रिप्लेस कर दिया गया था। आगे चलकर एक्ट्रेस ने प्रियांशु चटर्जी से शादी कर ली। हालांकि, शादी के 4 साल बाद ही इनका तलाक हो गया। कहा जाता है, इसी कारण उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली।   

यह भी देखें- जानिए वो किस्सा, जब बॉबी फिल्म के कारण राज कपूर और प्राण के रिश्तों में आई खटास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।