बॉलीवुड की ये फिल्म बना चुकी है 30 करोड़ टिकट बेचने का रिकॉर्ड, पुष्पा 2 को भी चटा चुकी है सालों पहले धूल

Bollywood Actor Jeetendra Film Caravan Record: 1970 में जितेंद्र की फिल्म कारवां ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आजतक कोई तोड़ ही नहीं पाया। इस फिल्म के पास आज तक की सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड है। आइए जानें, जितेंद्र की फिल्म कारवां के बारे में...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-16, 17:32 IST
bollywood actor jeetendra film caravan record

Bollywood Actor Jeetendra Film Caravan Sold 30 Crore Tickets: बॉलीवुड में हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है। कई फिल्में रिकॉर्ड बना जाती हैं। अब तक बॉलीवुड फिल्मों ने कई तरह के रिकॉर्ड बनाए और उन रिकॉर्ड को तोड़ा भी गया है, लेकिन एक रिकॉर्ड है, जिसे आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई। लेजेंड्री एक्टर जितेंद्र की एक्टिंग के लोग दीवाने हुआ करता था। जितेंद्र अपनी एक्टिंग के अलावा अपने डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं। जितेंद्र की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

1970 में जितेंद्र की एक फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। जितेंद्र की इस फिल्म को इंडिया ही नहीं बल्कि चाइना में भी खूब प्यार मिला था। एक्टर की इस फिल्म ने चीन में भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फिल्म की स्टोरीलाइन इतनी तगड़ी थी कि इसने सभी को इंप्रेस कर दिया था। आइए जानें, जितेंद्र की किस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आजतक कोई तोड़ नहीं पाया? आखिर ये जितेंद्र की कौन-सी फिल्म है?

इस फिल्म ने बेच दिए थे 30 करोड़ टिकट

This film had sold 30 crore tickets

आज हम लेजेंड्री एक्टर जितेंद्र की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म कारवां है। कारवां वह फिल्म है, जिसमें चीन तक में अपना डंका बचा दिया था। इस फिल्म ने उस जमाने में 30 करोड़ टिकट बेचकर सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए थे। कमाल की बात, तो ये है कि आज भी कोई फिल्म इस रिकॉर्ड को ब्रेक नहीं कर पाई।

दंगल, पुष्पा 2 और आरआरआर जैसी फिल्में जिन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का खिताब मिल चुका है, ये भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाईं।

चीन में भी बनाया था रिकॉर्ड

Record was made in China also

फिल्म कारवां में जितेंद्र के साथ आशा पारेख, अरुणा ईरानी, महमूद, मदन पुरी भी मुख्य भूमिका में थे। उस जामने में अकेले भारत में ही इस फिल्म ने 3.6 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके अलावा भी फिल्म कारवां ने एक और रिकॉर्ड बनाया था। साल 1979 में चीन में भी रिलीज की गई थी। चीन में रिलीज होने के बाद कारवां भारत की ओवरसीज 30 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई थी।

बॉडी डबल के तौर पर शुरू किया करियर

Started career as body double

एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत बॉडी डबल के तौर पर की थी। धीरे-धीरे एक्टर ने अपने काम के बल पर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। एक्टर का फिल्मी करियर पूरे 3 दशकों तक चला। बता दें कि जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है।

यह भी देखें- 'पंचायत' के सचिव असल जिंदगी में हैं करोड़ों के मालिक, जानिए नेट वर्थ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Amazon Prime/IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP