बंधन और जुड़वा जैसी सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी रंभा आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है। रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी है। अभिनेत्री ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था। एक्ट्रेस ने हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ के फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अभिनेत्री से जुड़ी सारी डिटेल्स बताने वाले हैं।
16 साल की उम्र में किया था डेब्यू
अभिनेत्री ने महज 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था। अपने करियर के लिए अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी। अभिनेत्री ने 1995 में फिल्म 'जल्लाद' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री ने कई बड़े एक्टर संग काम किया। अभिनेत्री ने सलमान के अलावा रजनीकांत, गोविंदा जैसे एक्टर के साथ भी काम किया है।
रंभा ने बिजनेसमैन से की शादी
रंभा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने कभी अपनी लव लाइफ को लेकर भी बात नहीं की। अभिनेत्री ने अपने करियर के पीक पर साल 2010 में कनाडा के श्रीलंकाई तमिल बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी की ली थी। अब उनके 3 बच्चे है और वह कनाडा में अपनी लाइफ बीता रही है।
इसे भी पढ़ें :सफल करियर के बाद एक्टिंग छोड़ की थी शादी, जानें अब कहां हैं सलमान की हीरोइन रह चुकी रंभा
भाई की पत्नी ने लगाया था आरोप
बता दें कि साल 2017 में हैदराबाद पुलिस ने अभिनेत्री को समन भेजकर रंभा को जल्द से जल्द कोर्ट पहुंचने का आर्डर दिया था। रंभा और उनके परिवार के खिलाफ उनके भाई की पत्नी पल्लवी ने केस दर्ज करवाया था। इस केस में पल्लवी ने अपने पति और उनके घरवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
इसे भी पढ़ें :भाग्यश्री से लेकर रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके सलमान खान अब भी दिखते हैं Young
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - rambha Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों