बिग बॉस के शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट्स के करीबियों का इस तरह किया गया इस्तेमाल

यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। प्यार से लेकर लड़ाई तक, किसी चीज में कसर नहीं छोड़ते हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-08, 16:34 IST
know about bigg boss show trp stunts in hindi

बिग बॉस का शो हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है। इस शो में जमकर लड़ाई और प्यार देखने को मिलता है। यही कारण है कि इस शो की टीआरपी हमेशा ज्यादा होती है। इस शो के मेकर्स टीआरपी के लिए शो में कुछ न कुछ नया करते रहते हैं।

शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए न केवल टास्क दिए जाते हैं बल्कि कंटेस्टेंट्स के करीबियों का भी इस्तेमाल किया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन वाक्या के बारे में बताएंगे, जब बिग बॉस के मेकर्स ने टीआरपी के लिए अलग-अलग स्टंट किए।

रश्मि देसाई केब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताया

बिग बॉस का सीजन 13 की टीआरपी बेहद ज्यादा थी। इस सीजन वह सब कुछ हुआ, जिसकी जनता ने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी। इस सीजन में रश्मि देसाई ने हिस्सा लिया था। इसके बाद रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड भी कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर एंट्री ली थी।

सलमान खान ने वीकेंड के वार पर रश्मि को बताया था कि अरहान खान का एक बच्चा भी है और वह शादीशुदा हैं। इसके बाद शो में जो बवाल मचा था, वह देखने लायक था।

प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड को शो में बुलाया

View this post on Instagram

A post shared by Priyank (@priyanksharmaaa)

बिग बॉस 11 में स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा ने हिस्सा लिया था। यह सीजन भी काफी धमाकेदार था। इस सीजन में हिना खान से लेकर शिल्पा शिंदे और अर्शी खाने से दमदार कंटेस्टेंट थे।

सीजन के दौरान प्रियांक और बेनाफशा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। दोनों काफी क्लोज हो गए थे। यह बात उनकी उस समय की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल को पसंद नहीं थी। जब कंटेस्टेंट के घरवालों को शो में भेजा गया, तब दिव्या भी घर के अंदर गई।

दिव्या ने प्रियांक को कहा याद है मैं कौन हूं? तुम ये नहीं हो। बहुत हर्ट किया है तूने बहुत सी लड़कियों को और मुझे भी। जितना कमाया बहुत नुकसान हो गया है। मैंने बहुत हद तक सपोर्ट किया तुम्हें। बहुत लड़ी तुम्हारे लिए। मैंने अपनी एग्जिस्टेंटस देखी नहीं कहीं पर यहां। अभी भी टाइम है। इस एक घटना ने बिग बॉस की टीआरपी बढ़ा दी थी।

इसे भी पढ़ें:Bigg boss daily update: इम्यूनिटी टास्क में दिखा मुनव्वर का असली रूप! गुस्से में ईशा ने पकड़ा अभिषेक का गला

अकिंता और विक्की की फैमिली को बुलाया

बिग बॉस 17 सीजन का दूसरा महीना पूरा होने वाला है। यह सीजन कई मायनों में बेहद अलग है, क्योंकि इस बार घर में सदस्यों से ज्यादा बिग बॉस की आवाज आई है। इस सीजन में मैरिड कपल की भी एंटी करवाई गई है। इस साल अंकिता लोखंडे और इनके पति विक्की जैन खूब चर्चा का विषय रहे। हाल ही के एक एपिसोड में अकिंता और विक्की जैन की मां आई थीं। इस एपिसोड में अकिंता की सासु मां ने उन्हें बहुत कुछ कहा था।

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 17 Episode 53 Written Updates: ईशा-समर्थ के बीच नहीं है कोई रिश्ता? अंकिता और विक्की ने साबित किया अपना प्यार

बिग बॉस के शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए कंटेस्टेंट्स के करीबियों का इस तरह किया गया इस्तेमाल। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP