Bigg Boss 17 Episode 53 Written Updates: ईशा-समर्थ के बीच नहीं है कोई रिश्ता? अंकिता और विक्की ने साबित किया अपना प्यार

बिग बॉस हाउस में अंकिता-विक्की ने इस बार अपना प्यार साबित कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ अभिषेक एक बार फिर घर में ईशा के लिए आंसू बहाते दिखे, मुनव्वर उन्हें समझाते नजर आए।

 
bigg boss  episode  written updates and highlights

Bigg Boss 17 Updates: बिग बॉस के घर में जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे गेम और ट्विस्ट से भरपूर होता जा रहा है। कल के एपिसोड में बिग बॉस ने अंकिता और विक्की के रिश्ते को रियलिटी चेक मिला। घर में सना रईस खान आधा राशन दान कर ड्यूटीज से मु्क्त हो गईं। लेकिन बाद में बिग बॉस ने ऐसा ऑफर दिया कि पूरा गेम ही पलट दिया। जहां अभिषेक एक बार फिर ईशा की वजह से घर में आंसू बहाते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ ईशा फिर से समर्थ के साथ अपने रिश्ते को लेकर अजीब बातें करती दिखीं। चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस के घर में कल क्या कुछ खास रहा?

अंकिता और विक्की ने किया एक-दूसरे को नॉमिनेट?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कल के एपिसोड में बिग बॉस ने अंकिता और विक्की दोनों को एक ऑफर दिया। सबसे पहले बिग बॉस ने अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाया और ऑफर दिया कि अगर वह विक्की को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करती हैं, तो दिल का मकान उनका हो सकता है। अंकिता इस के लिए मना कर देती हैं और कहती हैं कि उन्हें इस तरह दिल का मकान नहीं चाहिए। अंकिता यह भी भरोसा दिखाती हैं कि विक्की भी इस ऑफर के बदले उन्हें नॉमिनेट नहीं करेंगे। बिग बॉस यही ऑफर विक्की को भी देते हैं लेकिन विक्की अंकिता को नॉमिनेट नहीं करते हैं पर वह बिग बॉस से कहते हैं कि अगर उन्हें अंकिता के बदले किसी और को नॉमिनेट करने का ऑफर मिलेगा, तो वह कर देंगे।

ईशा को लेकर फिर रोए अभिषेक

बीबी हाउस में फिर से अभिषेक, ईशा को लेकर आंसू बहाते हुए नजर आते हैं। वह मुनव्वर से कहते हैं कि ईशा उन्हें बहुत अफेक्ट करती हैं उनसे ये सब इस तरह नहीं हो पा रहा है। मुनव्वर उन्हें समझाते हैं कि तुम्हें पूरी तरह से उसे दिल से निकालना चाहिए और अगर ये नहीं हो पा रहा हैा तो कम से कम उससे इतना कनेक्ट मत रहो कि उसकी बातें तुम पर असर न डालें। अभिषेक कहते हैं कि उनसे यह नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें- Himanshi Khurana and Asim Riaz Break Up: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

ईशा ने फिर समर्थ संग रिश्ते को ठुकराया?

ईशा और समर्थ भी कल घर में अपने रिश्ते के बारे में बात करते दिखे। जहां पहले ईशा, समर्थ से कहती हैं कि वह उनके पास क्यों नहीं रहते हैं? अगर वह नाराज हैं तो समर्थ आएं और उन्हें मनाएं। लेकिन बाद में कन्वर्सेशन खत्म करने वक्त ईशा, समर्थ से कहकर जाती हैं कि जब तक वे दोनों इस शो में हैं उनका कुछ नहीं हो सकता है।

अंकिता और विक्की की हुई लड़ाई

अंकिता और विक्की दोनों की ऑफर को रिजेक्ट कर देते हैं इसलिए दोनों को दम का मकान ही मिलता है। इस मकान में इन दोनों के अलावा, सना, खानजादी, अनुराग और अभिषेक भी हैं। हालांकि, बाद में अंकिता और विक्की की लड़ाई हो जाती है और अंकिता, विक्की पर कई इल्जाम लगाती हुई दिखती हैं।

यह भी पढ़ें- क्या इतना शर्मनाक है पति के लिए पत्नी के नाम से पहचाने जाना? अंकिता पर भड़के विक्की जैन ने फिर दिखाया समाज का चेहरा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP