Law Of Obscenity In India: अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में ग्रैमी अवार्ड्स का आगाज हो चुका है। ये म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है। ग्रैमी अवार्ड्स 2025 में इस वक्त दुनियाभर के तमाम एक्टर्स और सिंगर का जमावड़ा लगा हुआ है। कोई अपने अवॉर्ड्स को लेकर सुर्खियों में है, तो कोई अपने अजीब कारमानों को लेकर। ग्रैमी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया। अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसोरी ने अपने फोटोशूट से अवॉर्ड फंक्शन में हलचल ही मचा दी। बियांका सेंसोरी ने फंक्शन में आते ही अपने सारे कपड़े उतार दिए। उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
रैपर कान्ये वेस्ट पत्नी की इस शर्मनाक हरकत से विवादों से घिर चुके हैं। कपल को इस हरकत के बाद से खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस पर भारतीय लोग भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। ऐसे में सवाल ये बनता है कि अगर ये हरकत कोई इंडिया में करता तो क्या होता? आइए जानें, भारत में पब्लिकली नग्न होने पर कानून क्या सजा देता है?
यह भी देखें- Grammy 2025 Winners List: Lady gaga से Beyonce तक, ये हैं इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड विनर, यहां देखें पूरी लिस्ट
बियांका रेड कारपेट पर अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ आईं थीं। एंट्री करते हुए उन्होंने एक लॉन्ग ब्लैक कोर्ट पहना हुआ था, लेकिन पैप्स और कैमरामैन्स के आगे फोटो क्लिक करवाते हुए उन्होंने अपना ब्लैक कोर्ट उतार दिया। कोर्ट के अंदर उन्होंने एक ‘ट्रांसपेरंट ड्रेस’ पहनी थी, जिसमें उनका पूरा शरीर नजर आ रहा था। बियांका सेंसोरी की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से ही विवाद छिड़ चुका है। हर कोई उन्हें इस हरकत के लिए ट्रोल कर रहा है।
रिपोर्ट्स की मुताबिक, ग्रैमी अवार्ड्स में कान्ये की ये 10 सालों बाद पहली एंट्री थी। वहीं, दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कान्ये वेस्ट और बियांका ग्रैमी अवार्ड्स में बिना इनविटेशन के ही आ गए थे। खबरों की मानें, तो रेड कारपेट पर बोल्ड लुक के चलते बियांका और उनके पति को तुरंत ही कर्मचारियों ने इवेंट से बाहर निकाल दिया था।
अब सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर भारत में कोई महिला या एक्ट्रेस इस तरह से पब्लिक प्लेस में न्यूड होती या न्यूड आउटफिट पहनती है, तो क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी? बता दें, कि भारत में कानूनी तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर नग्नता की अनुमति बिल्कुल नहीं है। ऐसा करने पर भारतीय कानून में जुर्माना और पांच साल तक की सजा का प्रावधान है। वहीं, भारत में न्यूड फोटो शेयर करना भी एक अपराध है। काननू के जानकारों की मानें, तो आईपीसी में और आईटी एक्ट में अश्लीलता फैलाने वालों पर मुकदमा चलाने का प्रावधान है। नग्नता और अश्लीलता फैलाने पर आईपीसी की धारा 292, 293, 294 के तहत और आईटी एक्ट 67 व 67ए के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।