अगर आपसे बंगाली एक्ट्रेसेस के बारे में पूछा जाए, तो आप भी बिपाशा बसु, कोंकणा सेन शर्मा, अपर्णा सेन और शर्मिला टैगोर का नाम लेंगे। बंगाली टीवी इंडस्ट्री और सिनेमा की एक्ट्रेसेस के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस भी हैं, जो बंगाली टीवी इंडस्ट्री में टॉप पर हैं। आपने सुभाश्री गांगुली, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां और कोयल मल्लिक का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये बंगाली सिनेमा की सबसे टॉप और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
आज हम आपको बंगाली टीवी से ताल्लुक रखने वाली ऐसी कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पॉपुलैरिटी में भी बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं। टीवी में अपने दम से नाम बनाने वाली ये एक्ट्रेसेस हाईएस्ट पेड हैं और लोग उनके दीवाने हैं।
एक्ट्रेस अंनिदिता बोस
View this post on Instagram
आपने अमेजन की मोस्ट वॉच्ड सीरीज 'पाताल लोक' देखी है? अंनिदिता बोस को भी उस सीरीज में आपने देखा होगा। बंगाली टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाली अंनिदिता को कौन नहीं जानता है? टीवी सीरीयल 'बौ कोथा काओ' में उनकी एक्टिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। एक्टर होने के साथ ही अंनिदिता एक आर्टिस्ट भी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 339k लोग फॉलो करते हैं। मूवी टॉकीज के मुताबिक, वह अपने एक एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपये लेती हैं। उनकी फिल्म की फीस 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक है। अनिंदिता बोस की कुल संपत्ति 3 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें: साउथ की टॉप 5 एक्ट्रेसेस का नेट वर्थ क्या जानती हैं आप?
प्रियंका सरकार
प्रियंका सरकार ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी और आज वह इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। साल 2005 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं साल 2008 में आई फिल्म 'चिरोदिनी तुमी जे अमार' उनकी सफलता मिली थी। स्टार्स अनफोल्डेड के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 8 करोड़ रुपये के पास है। वहीं वह फिल्म के लिए 15 से 35 लाख रुपये के आसपास चार्ज करती हैं (बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी थे ये टीवी शोज)।
मनाली डे
View this post on Instagram
एक्ट्रेस मनाली डे को इंस्टाग्राम पर 223K लोग फॉलो करते हैं और वह बंगाली टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 1999 में बंगाली फिल्म 'काली आमार मां' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक 'नीर भंगा झोर' से टेलीविजन पर कदम रखा और 'बौ कोथा काओ' में मौरी के रूप में अपनी भूमिका के लिए बहुत लोकप्रियता हासिल की थी। इतना ही नहीं, साल 2021 में उन्होंने अपना पॉलिटिकल करियर भी शुरू किया है। टेलिविजन के साथ-साथ फिल्मों में भी उन्होंने अपने काम से अपना नाम बनाया है।
मोनामी घोष
मोनामी घोष बंगाली टीवी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह न सिर्फ अपनी पावर पैक्ड एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि डांसिंग में भी उनका हाथ कोई नहीं पकड़ सकता। मोनामी का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है और वह फैशनिस्टा के रूप में भी जानी जाती है। साल 2022 में उन्होंने सिंगर के रूप में भी अपना नाम बनाया। मोनामी को इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। टेलीविजन प्रोजेक्ट्स के साथ ही वह फिल्मों में भी बखूबी बैलेंस बनाकर चलती हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 10-12 करोड़ है। वह टीवी और फिल्मों के अलावा अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी काफी कमाती हैं।
इसे भी पढ़ें: ये हैं कोरिया की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस
संपूर्णा लाहिड़ी
View this post on Instagram
संपूर्णा लाहिड़ी को बंगाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 237K लोग फॉलो करते हैं। एक एक्टर होने के साथ ही वह एक प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने 2012 की फिल्म 'गोरे गोंडोगोल' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। उसी वर्ष उन्होंने फिल्म 'एक्सीडेंट' और 'पांच अध्याय' में भी अभिनय किया।
इसके अलावा भी टीवी इंडस्ट्री की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिनकी लोकप्रियता के खूब चर्चे होते हैं। आपकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं, हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों