Ayesha Jhulka Armaan Kohli Relationship: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो प्यार में ऐसे पड़े कि अपना करियर तक दांव पर लगा बैठे। एक्ट्रेस आयशा जुल्का भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने अपने प्यार के लिए करियर को नहीं देखा और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। एक्ट्रेस से इस फैसले ने उनके फैंस को काफी दुखी भी किया था। आयशा ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ दी थी। एक्ट्रेस ने ये सबकुछ सिर्फ अपने प्यार अरमान कोहली के लिए किया था।
आयशा और अरमान ने साथ में 'कोहरा' और 'अनाम' जैसी फिल्मों में काम किया था। उन दिनों इनके डेटिंग की खबरों के साथ इनकी सगाई की खबरें भी खूब चर्चाओं में थीं। कहा जाता है कि दोनों ने शादी की तैयारी भी कर ली थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि, इनके बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए। एक्ट्रेस ने खुद इन बातों का खुलासा अपने इंटरव्यू में किया है।
यह भी देखें-आयशा जुल्का को जब 22 साल बड़े नाना पाटेकर से हुआ था प्यार, इस वजह से तोड़ दिया था रिश्ता
कर ली थी घर बसाने की प्लानिंग
View this post on Instagram
आयशा जुल्का ने 'लेहरें रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में अपने अतीत को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। उन्होंने फिल्में तक साइन करना बंद कर दिया था क्योंकि उन्होंने घर बसाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि वो अरमान कोहली से शादी करने वाली थीं। हालांकि, आगे चलकर उनका ब्रेकअप हो गया।
क्यों हुआ आयशा और अरमान का ब्रेकअप
View this post on Instagram
इंटरव्यू में एक्ट्रेस से उनके ब्रेकअप के पीछे का कारण बताया गया। इस पर एक्ट्रेस ने इसे प्राइवेट ही रखा। उन्होंने कहा कि ब्रेकअप का कोई कारण नहीं था और वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करना चाहतीं। उन्होंने बताया कि उस वक्त वह अपने काम पर पूरी तरह फोकस्ड थीं।
अरमान कोहली ने दिया आयशा को धोखा!
View this post on Instagram
90 के दशक में आयशा जुल्का और अरमान कोहली की जोड़ी को खूब प्यार मिला। ये उस वक्त की सबसे चर्चित जोड़ी हुआ करती थी। दोनों ही एक-दूसरे को लेकर खूब सीरियस थे और शादी भी करने वाले थे। हालांकि, आगे चलकर ऐसी खबरें सामने आईं कि अरमान शादी से पहले ही किसी और के प्यार में पड़े और इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। उनके ब्रेकअप का आयशा के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा। उनके करियर में गिरावट आई और उन्हें अच्छे प्रोजेक्टस भी मिलना बंद हो गए थे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों