herzindagi
Dhirubhai ambani school annual day function

आराध्या बच्चन के दमदार परफॉर्मेंस से लेकर अबराम खान के एक्ट तक, धीरूभाई अंबानी स्कूल का सालाना जलसा नहीं था किसी अवॉर्ड फंक्शन से कम

अगर आपको भी सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने की आदत है, तो शायद आपने भी धीरूभाई अंबानी स्कूल के वायरल वीडियोज देखे होंगे। ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी से लेकर शाहरुख खान के बेटे तक सभी ने समा बांध दिया। 
Editorial
Updated:- 2023-12-18, 13:54 IST

हमारे देश के सबसे चर्चित स्कूलों में से एक है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल जिसका जिक्र गाहे-बगाहे होता ही रहता है। चाहे इसकी महंगी फीस की बात हो या फिर इसकी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्कूल पिकनिक की यहां पर कुछ ना कुछ चलता ही रहता है। अब अंबानी परिवार में शादी हो, बच्चों का बर्थडे हो, कल्चरल सेंटर का उद्घाटन हो या फिर गणेशोत्सव हर वक्त सितारों का मेला तो लगना ही है। ऐसे में भला धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के सालाना जलसे को कैसे भूला जा सकता है?

हाल ही में अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन हुआ था जो किसी स्कूल का फंक्शन कम और IIFA जैसे किसी अवॉर्ड फंक्शन का रेड कार्पेट ज्यादा लग रहा था। इस इवेंट के वायरल वीडियोज से सोशल मीडिया भरा पड़ा है, लेकिन इस बार जो खास बात रही वह थी आराध्या बच्चन, अबराम और तैमूर अली खान जैसे स्टार किड्स की परफॉर्मेंस। जैसा कि हम सभी जानते हैं धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में स्टार किड्स पढ़ते हैं, तो इस स्कूल का फंक्शन भी उतना ही यूनिक होना था। 

15 दिसंबर शुक्रवार को हुए इस फंक्शन में स्टार किड्स ने स्टेज पर परफॉर्म किया, तो उनके स्टार पेरेंट्स भी उन्हें चियर करने के लिए ऑडियंस में बैठे रहे। 

कुछ स्टार किड्स को तो सोशल मीडिया पर उनके पेरेंट्स से कम्पेयर भी किया जाने लगा। 

आराध्या बच्चन का पावरफुल परफॉर्मेंस देख लोगों ने किया सुहाना खान को याद

आराध्या बच्चन ने स्टेज पर जिस तरह का परफॉर्मेंस दिया वह वाकई बहुत यूनिक था। आराध्या के कैरेक्टर ने मेलिफिसेंट (Maleficent) फिल्म में एंजेलिना जोली की याद दिला दी। आपको बता दें कि इस फिल्म की हिंदी डबिंग में ऐश्वर्या राय ने अपनी आवाज दी थी। 

इसे जरूर पढ़ें- Ganesh Chaturthi: मुकेश अंबानी के गणेश उत्सव में स्टार किड्स ऐसे लुक में दिखे

आराध्या की परफॉर्मेंस देख उन्हें सुहाना खान से कम्पेयर किया जाने लगा। हाल ही में 'आर्चीज' फिल्म की रिलीज के बाद सुहाना खान की एक्टिंग को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, यह बिल्कुल सही नहीं है, लेकिन फिर भी ट्रोलर्स की आर्मी का कुछ नहीं किया जा सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aaradhya ♡ (@aaradhyaraibachchanofficial)

 

तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक भी एक साथ बैठकर आराध्या के इस परफॉर्मेंस को एन्जॉय कर रहे थे। सोशल मीडिया पर आराध्या के परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है।  

अबराम खान ने किया शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज  

अबराम खान ने भी स्टेज पर अपने पिता की एक्टिंग करते हुए उनका आइकॉनिक पोज किया। छोटे अबराम की परफॉर्मेंस देख सभी चौंक गए। उन्होंने जैसे ही स्टेज पर हाथ फैलाए वैसे ही शाहरुख और गौरी खान के चेहरे पर मुस्कान आ गई। 

 सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस देख लोग उन्हें SRK 2.0 भी कह रहे हैं। अबराम खान क्यूट स्माइल लिए हुए उसी तरह से रोमांटिक हीरो का किरदार निभा रहे थे जैसे शाहरुख खुद पर्दे पर निभाते हैं।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Abram khan (@abramsrk)

 

तैमूर के परफॉर्मेंस के बाद खुश हुईं करीना कपूर खान 

एनुअल फंक्शन में तैमूर अली खान का भी एक क्यूट परफॉर्मेंस था। वह अपने क्लासमेट्स के साथ 'नच दे ने सारे' सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं। तैमूर ने ब्राइट रंगों से बना ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ था और उनके चेहरे पर मेकअप अलग से ही चमक रहा था।    

करीना कपूर, करण जौहर के साथ-साथ इस वीडियो के फ्रेम में गौरी खान भी दिख रही हैं।  

इसे जरूर पढ़ें- Isha Ambani Twins Birthday Party: कियारा से लेकर अनन्या-आदित्य तक, ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों के जन्मदिन में शामिल हुए ये बड़े स्टार्स 

आराध्या और अबराम की क्यूट बॉन्डिंग 

अंबानी स्कूल के फंक्शन में एक वीडियो ऐसा भी सामने आया जिसमें आराध्या बच्चन क्यूट अबराम के साथ डांस करती नजर आ रही थीं। आराध्या ने डांस के बीच में कई बार अबराम को गले लगाया और दोनों ने साथ में कई ठुमके लगाए। दोनों की बॉन्डिंग देख सोशल मीडिया यूजर्स को ऐश्वर्या और शाहरुख की बॉन्डिंग याद आ गई। दोनों के मम्मी-पापा भी एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब उनके बच्चे भी उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Abram khan (@abramsrk)

 

कुल मिलाकर अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन एक बड़ा सितारों से सजा इवेंट रहा है।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।