herzindagi
how to use papita face mask

Skin Care Tips:  रिंकल फ्री स्किन के लिए प्रयोग करें पपीता ,जानें आसान फेस पैक बनाने का तरीका 

अगर आपको भी रिंकल की समस्या है, तो आप यह लेख जरूर पढ़े। 
Editorial
Updated:- 2022-10-04, 18:23 IST

महिलाएं रिंकल फ्री स्किन पाने के लिए क्या नही करती है। इसके लिए बाजारों में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट से लेकर कई तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी उनके रिंकल जाने का नाम नहीं लेते हैं। रिंकल की समस्या हमारी लाइफस्टाइल के कारण भी हो जाती है, तो इस वजह से इस दिक्कत को कम करने के लिए स्किन की देखभाल के साथ हेल्दी डाइट का होना भी बहुत जरूरी है। आप इस प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए घरेलू उपायों का प्रयोग कर सकती हैं। ऐसे में आप पपीता का फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न सिर्फ रिंकल को कम करने में मददगार होता है, बल्कि चेहरे पर जमी गंदगी और डेड सेल को भी दूर करता है। आप घर पर भी इसका फेस पैक बना सकती हैं। तो चलिए हम आपको बतातें है कैसे आप पपीता फेस पैक बना सकती हैं।

पपीता के फायदे

papita for skin

पपीते में विटामिन ए, सी और मिनरल्स जैसे कई तत्व होते है जो स्किन को हाइड्रेट करते हैं। इसके साथ ही इसमें पोटेशियम होता है, जो स्किन के रूखेपन को दूर करता है। इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते है, जो चेहरे के रिंकल्स को कम करने में मदद करते हैं। पपीते का प्रयोग स्किन को यंग और नरम बनाने में भी किया जाता है। इसके अलावा इसमें पपैन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो स्किन में मौजूद डेड सेल्स और दूसरी इंप्योरिटीज को दूर करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Face Mask For Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन के लिए चंदन के ये मास्क दिखाएंगे कमाल

पपीता और दूध का फेस मास्क

papita with doodh face mask

सामग्री

  • 5-6 पीस पपीता
  • 1 छोटा कप दूध
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले पपीता और दूध को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें।
  • इसके बाद इसे बाउल में ले लें और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • लिजीए तैयार है आपका होममेड फेस पैक ।

लगाने का तरीका

  • इसको लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
  • अब इस पेस्ट को लगा लें।
  • करीब 25 मिनट जब यह सूख जाए, तब चेहरे को धो लें।

इसे भी पढ़ें: चाहती हैं ग्लोइंग स्किन पाना तो घर पर बनाएं ये फ्रूट मास्क

पपीता और एलोवेरा जेल फेस मास्‍क

papita with alovera gel

सामग्री

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले पपीते को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें।
  • अब इसे एक बाउल में ले लें और एलोवेरा जेल और मलाई को डालें।
  • अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • अब इस पेस्ट को लगा लें, जब यह सूख जाए तो इसे धो लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

pic credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।