Skin Care Tips : फेस वॉश के बाद स्किन केयर करना क्यों होता है जरूरी जानें

Skin Care Tips After Washing Face : स्किन केयर करना उतना ही जरूरी होता है जितना की भूख लगने पर हेल्दी चीजों का सेवन करना है।

avoid these skincare mistakes

(How To Care Skin After Washing Face) अपनी त्वचा का ख्याल तो हर महिला रखती हुई नजर आती हैं। इसके लिए वे मार्केट से महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी खरीद लेती हैं और उसे इंटरनेट की मदद से इस्तेमाल भी करती हैं।

स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है। यह बात तो लगभग सभी महिलाओं को अच्छे तरह से पता होती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि चेहरे को धोने के बाद तुरंत ही स्किन केयर करना उससे भी ज्यादा जरूरी होता है।अगर आपको इस बात का कोई अंदाजा नहीं है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

पिंपल्स होने का खतरा (Pimple And Acne Problem)

pimple problem

आपको बता दें कि अगर आप चेहरे को धोने के तुरंत बाद सही तरह से स्किनकेयर नहीं करेंगी तो बाहर निकलते ही प्रदूषण आपकी त्वचा को डैमेज कर सकता है और इसके कारण आपको पिंपल्स का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips : आंखें हैं सेंसिटिव तो मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें

टैनिंग होने की समस्या (Tanning Problem)

tanning problem

अगर आप फेस वॉश करते ही सीधे धूप में चली जाती हैं तो आपकी स्किन में सीधे अल्ट्रावायलेट किरणें पड़ जाएंगी और आपकी स्किन में मौजूद चमक को फीका कर देंगी। जिसके बाद आपकी स्किन में टैनिंग हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Makeup Tip : इस तरह से करें अपने मेकअप प्रोडक्ट्स की देखभाल, रहेंगे नए जैसे

पोर्स का बड़ा होना (Enlarged Pores)

enlarged pores

बहुत ही कम महिलाएं ये बात जानती होंगी कि सही समय पर स्किन केयर न करने से उनकी स्किन में मौजूद पोर्स का साइज बड़ा हो जाता है जिसके कारण उनकी स्किन बेहद ऑयली दिख सकती हैं। साथ ही स्किन में पिगमेंटेशन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। पोर्स का साइज बड़ा होने के बाद आपका मेकअप भी स्मूथ दिखाई नहीं देता है और आपकी स्किन को भद्दा बना देता है।

कोशिश करें कि आप समय रहते ही स्किन केयर को ध्यान से और वक्त पर ही करें। इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP