herzindagi
image

स्किन की ड्राइनेस को कम करेंगे ये ऑयल, ऐसे करें घर पर तैयार और इस्तेमाल

स्किन पर तेज हवा की वजह से ड्राईनेस रहती है। इसे दूर करने के लिए आप घर पर तेल बनाएं और इसे रोजाना अपनी स्किन पर अप्लाई करें। इन्हें लगाने के बाद आपको बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Editorial
Updated:- 2024-11-20, 21:32 IST

बाजार में कई सारे ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल हम अक्सर अपनी स्किन पर करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। लेकिन इसका असर कुछ समय के लिए ही त्वचा पर नजर आता है। इसके बाद स्किन ड्राई होने लगती है। ऐसे में आप घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल करके ऑयल को तैयार करें। इसके बाद इसे अप्लाई करें। इसे लगाने से आपकी त्वचा को किसी क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी। सर्दियों में अक्सर मेरी सासू मां इन ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

नारियल तेल और विटामिन ई

Skin care oil

नारियल का तेल स्किन के लिए अच्छा होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल आप अपनी स्किन पर कर सकती हैं। इसमें नेचुरल मॉइश्चराइजिंग तत्व होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट रखते हैं। इसमें आप अगर विटामिन ई का कैप्सूल मिक्स करेंगी, तो इससे त्वचा में चमक भी आएगी।

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में नारियल का तेल लेना है।
  • अब इसे हल्का गुनगुना कर लेना है।
  • इसके बाद इसमें एक विटामिन ई का कैप्सूल मिलाना है।
  • फिर इस मिश्रण को अच्छे से अपनी स्किन पर अप्लाई करना है।
  • इसे आप रोजाना सुबह नहाने से पहले और शाम को सोने से पहले लगा सकती हैं।
  • इसके बाद किसी और चीज को अप्लाई नहीं करना है।
  • इसे लगाने से आपकी स्किन की ड्राईनेस दूर हो जाएगी।

सरसों का तेल करें इस्तेमाल

Skin oil for dryness

सरसों का तेल स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन पर नमी बनी रहती है। लेकिन आप उसमें हल्का सा जैतून का तेल मिक्स करके लगा सकती हैं। इन दोनों को साथ में लगाने से आपकी स्किन की ड्राईनेस दूर हो जाएगी।

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में थोड़ा सा सरसों का तेल लेना है।
  • अब इसमें 1 चम्मच के बराबर जैतून का तेल मिक्स करना है।
  • फिर उन्हें हल्का गुनगुना करना है।
  • इसके बाद सुबह नहाने से पहले इसे अपनी स्किन पर लगाना है।
  • इसे लगाने से आपको बाजार की क्रीम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: वूलेन पहनने से त्वचा पर हो जाते हैं रैश और दाने? तो आजमाएं ये टिप्स

ये नुस्खा मेरी सासू मां का है। इसे वो अक्सर ट्राई करती है। साथ ही, इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इससे स्किन हेल्दी और ड्राईनेस से बची रहेगी।

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह लेना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin Face Pack: अब रुखी नहीं मुलायम और खिली-खिली नजर आएगी त्वचा, ट्राई करें ये 5 मिनट में बनने वाला फेस पैक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।