Aloe Vera Gel For Skin: स्किन केयर के लिए हर कोई एलोवेरा जेल लगाना पसंद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आसानी से मिल जाता है, साथ ही स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर एक अलग ही चमक आती है, साथ ही वो हेल्दी नजर आती है। लेकिन कई सारे इंग्रीडिएंट्स ऐसे होते हैं जिनके साथ आप इसका इस्तेमाल न करें। वरना स्किन पर दिक्कत हो सकती है।
एलोवेरा जेल के फायदे
एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन की कई सारी समस्याओं को दूर करता है। इससे आपकी स्किन पर होने वाली जलन, डलनेस और मुहांसे जैसी समस्या कम हो सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं।
इन चीजों के साथ न लगाएं एलोवेरा जेल
हल्दी के साथ न लगाएं एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel For Skin)
स्किन पर एलोवेरा जेल लगाना अच्छा होता है, लेकिन कभी भी इसके साथ आप हल्दी का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए (एलोवेरा जेल लगाने के तरीके) क्योंकि हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पर जलन और रेडनेस हो सकती है। इसलिए आपको साथ में नहीं लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Aloe Vera Gel On Face: एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं ये चीजें, मिलेंगे त्वचा को कई फायदे
नींबू के साथ न लगाएं एलोवेरा (Harmful Effects Of Aloe vera Gel And Lemon)
नींबू में एसिडिक होता है और एलोवेरा जेल में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन पर रिएक्शन कर सकते हैं। इसलिए दोनों को साथ में इस्तेमाल न करें, साथ ही जब भी लगाएं तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
बेकिंग सोडा के साथ न लगाएं एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel And Baking Soda Bad Effects For Skin)
बेकिंग सोडा हर तरह की स्किन पर सूट नहीं करता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह (एलोवेरा जेल के फायदे) जरूर लें, साथ ही एलोवेरा जेल के साथ बिल्कुल भी लगाएं इससे स्किन पर खुजली और पिंपल्स की समस्या हो सकती है। इसलिए कभी भी दोनों चीजों को साथ में ट्राई न करें।
इसे भी पढ़ें: Besan On Face: बेसन की मदद से करें चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन, मिलेगी निखरी त्वचा
एलोवेरा जेल इस्तेमाल करते समय जरूरी बातें
- एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
- एलोवेरा जेल को लगाने से पहले उसे पानी से पतला कर लें फिर चेहरे पर लगाएं।
- एलोवेरा जेल के इस्तेमाल के बाद किसी चीज का इस्तेमाल चेहरे पर न करें, साथ ही बाहर भी न निकलें।
- अगर आपको स्किन एलर्जी है तो इसे इस्तेमाल न करें।
नोट: एक्सपर्ट की सलाह पर किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों