गर्मी के मौसम में त्वचा पर लगानी चाहिए ये चीजें, स्किन रहेगी हेल्दी

गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन पर मुंहासे आसानी से हो जाते हैं। इसलिए त्वचा को हाइड्रेट रखना जरूरी है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-05, 13:31 IST
things to apply on skin during summer

मौसम कोई भी हो, त्वचा की देखभाल करना पहला काम है। गर्मी के मौसम में सही तरीके से स्किन केयर न की जाए तो त्वचा मुरझाई नजर आने लगती है। आप एक ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल हमेशा नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको मौसम अनुसार स्किन केयर प्रोडक्ट को बदलते रहना चाहिए। गर्मी के मौसम में त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग रहे इसके लिए आपको नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी

how to use multani mitti on skin

गर्मी के मौसम में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी के उपयोग से स्किन पर ऑयल कम हो हो जाता है, जिससे स्किन फ्रेश नजर आती है। यही नहीं, मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे, मुंहासे और ब्लैकहेड्स भी नहीं होते हैं।

कैसे करें उपयोग?

  • दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालें।
  • मुल्तानी मिट्टी का थिक पेस्ट बना लें।
  • अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • जब मुल्तानी मिट्टी सूख जाए तब पानी से चेहरे को साफ कर लें।

नोट: ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके कारण त्वचा का रूखापन बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:Summer Skin Care Tips: चेहरे को ठंडक पहुंचाएंगे ये आसान नुस्‍खे

चंदन का पाउडर

how to use sandalwood powder on skin

सालों से ही चंदन के पाउडर का इस्तेमाल त्वचा पर किया जाता है। चंदन त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में आप इसका उपयोग कर सकती हैं। इसके अलावा चंदन के इस्तेमाल से टैनिंग से भी छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आपके चेहरे पर कील मुंहासे हैं तो चंदन का पाउडर आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में त्वचा रहेगी खिली-खिली, ये 10 स्किन केयर टिप्स अपनाएं

कैसे करें इस्तेमाल?

  • दो चम्मचचंदन के पाउडर में पानी मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से चेहरे को रब कर लें।
  • हफ्ते में दो बार आप इस तरीके से चंदन के पाउडर का इस्तेमाल त्वचा पर कर सकती हैं। (हेल्दी स्किन के लिए टिप्स)

एलोवेरा जेल लगाएं

how to use aloe vera gel on skin

घरेलू नुस्खों के रूप में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाने लगा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह जेल त्वचा को नुकसान पहुंचाए बगैर कई तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार है। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप चाहती हैं कि गर्मी के मौसम में आपकी स्किन रिफ्रेशिंग के साथ-साथ हेल्दी रहे तो इसके लिए एलोवेरा जेल लगाएं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • आप त्वचा पर डायरेक्ट एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पौधे से जेल निकालकर इसे मिक्सी में पीस लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें।
  • करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • इसके अलावा आप अपनी स्किन कंडीशन को देखकर एलोवेरा जेल में कॉफी से लेकर हल्दी जैसी चीजें मिला सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • गर्मी के मौसम में हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। इसके उपयोग त्वचा फ्रेश नजर आएगी।
  • स्किन को कूल और रिफ्रेशिंग बनाए रखने के लिए खीरा का उपयोग किया जा सकता है। आप चेहरे पर केवल खीरे का रस या फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं।
  • रोजाना त्वचा को साफ जरूर करें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर मुंहासे नहीं होंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP