Summer Skin Care Tips: चेहरे को ठंडक पहुंचाएंगे ये आसान नुस्‍खे

चेहरे को ठंडक पहुंचाएंगे ये आसान घरेलू नुस्‍खे। एक बार आपको भी जरूर आजमा कर देखना चाहिए। 

hair removal side of face pictures

सर्दियों में त्‍वचा की देखभाल की बात तो हम हमेशा ही करते हैं। मगर कितनी भी देखभाल कर ली जाए मगर इन सबके बावजूद कई बार चेहरे की त्‍वचा इतनी गरम रहती हैं कि पसीना और दाने होने की दिक्‍कतें हो जाती हैं।

ऐसे में चेहरे को ठंडा रखने के लिए भी आप घर पर ही कुछ उपाय कर सकती हैं। इसके लिए हम आपको कछ कूलिंग फेस पैक्‍स के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्‍वचा को ठंडा बना कर रखेंगे और आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगी।

face pack at home new

चंदन फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चंदन
  • 1 छोटा चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है या कॉम्बिनेशन स्किन है तो आप इस फेस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं ।
  • आप एक बाउल में चंदन पाउडर, मुल्‍तानी मिट्टी और गुलाब जल आदि मिक्‍स कर लीजिए और लेप तैयार कर लीजिए।
  • अब इस लेप को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर लें। चेहरे पर इस फेस पैक को पूरी तरह से सूखने न दें नहीं तो यह स्किन को ज्‍यादा ड्राई कर देता है।
  • चेहरे से इस फेस पैक को रिमूव करने के बाद आप चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्‍चराइजर जरूर लगाएं।

खीरे का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच खीरे का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच आलू का रस
  • 1 विटामिन-ई ऑयल

विधि

खीरे और आलू को कद्दूकस कर लें और दोनों का रस निकालकर मिक्‍स कर लें। इसके बाद आप विटामिन-ई ऑयल को उसमें मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण को आप चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए उस पैक को सूखने दें। जब यह पैक सूख जाए तो आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं। इसके बाद आप चेहरे पर मॉइशचराइजर लगा लें। आपको बता दें कि इस फेस पैक को लगाने से चेहरे की त्‍वचा में ठंडक तो पहुंचेगी ही साथ ही चेहरे पर मौजूद दाग-धब्‍बे भी कम हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-30 की उम्र में चेहरे पर न लगाएं ये चीजें

face pack for damaged skin in hindi pics

तरबूज का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच तरबूज का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो यह फेस पैक आपके चेहरे को न केवल ठंडक पहुंचाएगा बल्कि त्‍वचा को चमकदार बनाने में भी मदद करेगा। आप एक बाउल में तरबूज का रस, शहद और नींबू का रस मिक्‍स करें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। आप इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगा कर रखें और फिर चेहरे को वॉश करके उसमें मॉइश्‍चराइजर लगा लें।

पुदीने का फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच पुदीने का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच तुलसी का रस
  • 5 बूंद पिपरमिंट ऑयल

विधि

पुदीने का रस, तुलसी का रस और पिपरमिंट ऑयल को एक बाउल में मिक्‍स करें और इस मिश्रण को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। इसके बाद आप 10 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। अगर आपके चेहरे पर पिंपल हैं, तो आपको इस फेस पैक को लगाने से बचना चाहिए। लेकिन यदि आपकी त्‍वचा ऑयली है या फिर जल्‍दी इंफेक्‍शन हो जाता है तो भी आप इस फेस पैक को लगा सकती हैं। यह फेस पैक एंटीबैक्‍टीरियल, एंटीफंगल और एंटी एजिंगी प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है।

फ्रूट फेस पैक

सामग्री

  • 1 पीस पपीता का पल्‍प
  • 1 पीस किवी का पल्‍प
  • 1 पीस संतरे का पल्‍प

विधि

पपीते, किवी और संतरे का पल्‍प निकाल लें और एक बाउल में उसे मिक्‍स कर लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो आप इसमें शहद भी मिक्‍स कर सकती हैं। यदि आपकी त्‍वचा ऑयली है तो आप इस मिश्रण में नींबू का रस मिक्‍स कर सकती हैं। 10 से 15 मिनट में आप इस मिश्रण को चेहरे से रिमूव कर सकती हैं और फिर स्किन टाइप के अनुसार चेहरे पर मॉइश्‍चराइजर लगा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP