जानें मेकअप करते समय पहले कंसीलर लगाना है जरूरी या करेक्टर

मेकअप करने से पहले स्किन केयर पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको सबसे पहले स्किन टाइप को समझना चाहिए।

what to apply first concealor or corrector in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक्स को ट्राई करना भी काफी पसंद करते हैं। वहीं मेकअप करने के लिए कई तरह के के स्टेप्स भी होते हैं, जिसे फॉलो करना जरूरी होता है ताकि आपका चेहरा मेकअप करने के बाद खूबसूरत नजर आए।

कई बार मेकअप की जानकारी कम होने के कारण कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कभी भी कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्टेप बाई स्टेप ही करना चाहिए। मेकअप स्टेप्स की बात करें तो कलर करेक्टर और कंसीलर में हम और आप काफी कंफ्यूज नजर आते हैं। अगर आप भी नहीं जानती हैं कि दोनों में से कौन-सा प्रोडक्ट पहले इस्तेमाल करना चाहिए और क्यों?

दोनों का टेक्सचर

concealor

कलर करेक्टर का टेक्सचर स्किन कलर जैसा बिलकुल भी नहीं होता है बल्कि कलर करेक्टर ये ग्रीन, रेड, येलो, पीच कॉलर का होता है। वहीं कंसीलर का कलर स्किन के कलर जैसा होता है और हर तरह के कॉम्प्लेक्शन के लिए इसमें आपको काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम

क्यों किया जाता है कलर करेक्टर का इस्तेमाल?

कलर करेक्टर का इस्तेमाल चेहरे में मौजूद पिगमेंटेशन के कारण होने वाले कालेपन और कलर डिस्कलरेशन को छुपाने के लिए किया जाता है। बता दें कि इसका इस्तेमाल डार्क सर्कल्स, मुंह के आस-पास की जगह, माथे पर जैसी जगहों पर किया जाता है।

कंसीलर क्या करता है?

कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए किया जाता है। खासकर इसका इस्तेमाल मेकअप करेक्टर के कलर को चुपाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल फाउंडेशन के बाद चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे नोज ब्रिज, चिन, क्यूपिड बो, फॉरहेड को हाइलाइट करने के लिए भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ें :मुंहासों के निशान को मेकअप की मदद से इस तरह छिपाएं

किसका इस्तेमाल पहले करना चाहिए ?

makeup products

अगर आप हैवी मेकअप लुक चाहती हैं और आपके चेहरे पर मौजूद डार्क स्पोट्स ज्यादा गहरे हैं तो आपको कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए अन्यथा अगर आप नेचुरल बेस मेकअप करना चाहती हैं तो आप केवल कंसीलर की मदद भी ले सकती हैं।

बता दें कि पहले कलर करेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है और फिर ही उसके बाद कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए दोनों का ही इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP