मुंहासों के निशान को मेकअप की मदद से इस तरह छिपाएं

मुंहासों के निशान हमारी चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इन्हें छिपाने का तरीका बताएंगे।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-22, 16:56 IST
acne scars hiding tips

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती है अक्सर उन्हीं के चेहरे पर मुंहासे ज्यादा होते हैं। लेकिन एक गलती जिसे ज्यादातर महिलाएं करती हैं वह है हमेशा मुंहासों पर हाथ लगाते रहना और उन्हें फोड़ने की कोशिश करना। इसी वजह से चेहरे पर मुहांसों के निशान पड़ जाते हैं। जो न केवल देखने में अच्छे लगते हैं बल्कि यह चेहरे की सुंदरता को भी कम करते हैं।

क्या आपके चेहरे पर भी मुंहासे के निशान हैं? जब भी आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाती होंगी तो आपके दिमाग में बस एक ही सवाल आता होगा कि ऐसा क्या किया जाए जिससे ये निशान छिप या हट जाएं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको मेकअप की मदद से मुंहासों के निशान हटाने का तरीका बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

चेहरे पर मुहांसे क्यों होते हैं?

acne scars

हमारे चेहरे पर मुंहासे तब होते हैं, जब त्वचा में छोटे-छोटे छिद्र, जिन्हें हेयर फॉलिकल्स कहा जाता है, ब्लॉक हो जाते हैं।सेबासियस ग्लैंड आपकी स्किन के सरफेस के पास पाई जाने वाली छोटी ग्लैंड होती हैं। ये ग्लैंड्स हेयर फॉलिकल्स से जुड़ी होती है। आपकी त्वचा में जो छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिनसे बाल निकलते हैं, यही मुंहासे का कारण बनते हैं।

मुंहासे को रोकने का तरीका

चेहरे पर मुंहासे न हो इसके लिए आपको हमेशा अपना चेहरा साफ रखना चाहिए। मतलब कि आपको समय-समय पर अपना चेहरा धोते रहना चाहिए। चेहरे को धोने का सही तरीका है सबसे पहले गुनगुने पानी से अपने चेहरे को गीला कर लें। इसके बाद माइल्ड क्लींजर को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। फिर अपने चेहरे को पानी से धोएं और सूखा लें।

स्किन टाइप जानें

अपनी स्किन टाइप को जानने से आपको यह पहचानने में आसानी होगी कि आपको अपने चेहरे पर कौन-सा प्रोडक्ट लगाना चाहिए और कौन-सा नहीं। जिन महिलाओं की त्वचा ड्राई होती है, उन्हें अक्सर अपनी त्वचा फ्लैकी और टाइट लगती है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं की त्वचा दिन के अंत तक चमकदार दिखने लगती है। जिन महिलाओं की स्किन टाइप कॉम्बिनेशन होती है, उनके चेहरे पर ड्राईनेस और ऑयल हमेशा रहता है।सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं के चेहरे पर रेडनेस हो जाती हैं क्योंकिसेंसिटिव स्किन पर किसी भी चीज से इरिटेशन होने लगती है।

मेकअप से इस तरह छिपाएं मुंहासे के निशान

makeup tips ()

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के निशान हैं तो परेशान न हो क्योंकि आप मेकअप की मदद से बड़ी आसानी से निशान को छिपा सकती हैं। बस इसके लिए आपको मेकअप को लगाने का सही तरीका जानना होगा। तो चलिए जानते हैं वह तरीका जिससे आप मुंहासे के निशान छिपा सकती हैं।

स्टेप 1- चेहरे को करें साफ

cleaning face

मेकअप को चेहरे पर लगाने से पहले हमेशा अपने चेहरे को साफ करें। चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें। चेहरे को साफ से धोने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

स्टेप 2-प्राइमर का इस्तेमाल करें

primer benefits

चेहरे पर मौजूद एक्ने सकार्स को छिपाने के लिए एक अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। प्राइमर का इस्तेमाल मेकअप को लंबे समय तक चलने और चेहरे पर मौजूद इंफरफेक्शन को छिपाने के लिए किया जाता है। चेहरे पर पहले मॉइस्चराइजर लगाने के बाद प्राइमर लगाएं।

स्टेप 3-करेक्टर आएगा काम

corrector for hiding acne scars

जब चेहरे पर से मुहांसे हट जाते हैं, तो मुंहासे वाली जगह पर रेडनेस आ जाती है। इसी रेडनेस को छिपाने के लिए ग्रीन कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें। करेक्टर को केवल मुंहासे वाली जगह पर लगाएं। इसे अपने पूरे फेस पर न लगाएं। करेक्टर को चेहरे पर लगाने के बाद फ्लेश्ड कंसीलर को पूरे फेस पर लगाएं। मैक्सीमाइज इफेक्ट पाने के लिए फुल कवरेज वाले कंसीलर का ही इस्तेमाल करें। फ्लॉलेस फिनिश के लिए पीच या ऑरेंज-टोन्ड कंसीलर बेस्ट ऑप्शन होते हैं। आप कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी त्वचा की टोन से मैच करता हो लेकिन सुनिश्चित करें कि इसमें हाई कवरेज हो।

इसे भी पढ़ेंं:मिनटों में चेहरे पर आएगा ग्लो, अगर जान लेंगी ये बेसिक मेकअप टिप्स

स्टेप 4-फाउंडेशन लगाना

foundation for hiding acne scars

अगर आप अपने चेहरे पर हैवी कंसीलर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको लाइट वेट फॉर्मूला वाले फाउंडेशन (लिक्विड फाउंडेशन लगाने की आसान ट्रिक्स) को ही चेहरे पर लगाना चाहिए। डेली लुक के लिए लाइट फॉर्मूला वाले फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। हैवी फॉर्मूला वाले फाउंडेशन को केवल किसी पार्टी के दौरान ही लगाएं।

इसे भी पढ़ें:फेस टैनिंग को दूर करने के लिए इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

स्टेप 5-चेहरे को हाइलाइट करें

acne scars hiding tips ()

भले ही आप अपने एक्ने स्कार्स को छिपाने के लिए शिमरी फाउंडेशन का उपयोग नहीं कर सकती हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने चेहरे पर हाइलाइटर नहीं लगा सकती हैं। आपको लिक्विड हाइलाइटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि पाउडर वाले हाइलाइटर ब्रेकआउट्स में जम सकता है, जिससे लोगों का ध्यान आपके चेहरे पर आसानी से आकर्षित हो जाएगा। अपने चीकबोन्स और क्यूपीड बो पर हाइलाइटर लगाएं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • हमेशा अपने चेहरे पर मॉइस्चर लगाएं।
  • खूब पानी पिए।
  • चेहरे पर मेकअप का कम इस्तेमाल करें।
  • अपने चेहरे को हमेशा अपनी हाथों से न छुएं।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP