अक्सर देखा जाता है कि कुछ चीजों के इस्तेमाल से हमारी स्किन लाल हो गई है या खुजली हो रही है। लेकिन ऐसा क्यों होता है आपको पता है? जब हम अपनी त्वचा के विपरीत किसी ऐसी चीज़ का इस्तेमाल करते हैं जो हमारी त्वचा को प्रभावित करती है, तो हमें खुजली या रेडनेस जैसी समस्या होती हैं। लेकिन हम घर पर ही इस समस्या को हल कर सकते हैं। अगर हमें यह जानना है कि कोई भी प्रोडक्ट हमे जचता है या नहीं इसके लिए पैच टेस्ट किया जाता है।
क्या होता है पैच टेस्ट
जब भी हम किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उसे डायरेक्ट इस्तेमाल करने से पहले शरीर के कुछ अंगों पर लगाकर चेक किया जाता है कि कहीं वह हमारी त्वचा पर विपरीत असर तो नहीं दे रहा है। अगर किसी भी चीज़ से आपको स्किन एलर्जीहोती है है तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का कैसे करें पैच टेस्ट
हम जब भी आपको कोई नए फेस पैक या प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं तो यह भी लिखते हैं कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट को उपयोग करने से पहले उसे थोड़ा सा अपनी कलाई या कान के पीछे लगाकर चेक करें।
अगर आपको किसी भी तरह की खुजली या जलन महसूस होती है तो इसका मतलब यह है कि वह प्रोडक्ट आपके लिए सही नहीं है।
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपको किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से परेशानी होती है तो तुरंत उसका इस्तेमाल करना छोड़ दें और डॉक्टर की सलाह लें।
- अगर आपके चेहरे या बॉडी पर किसी भी तरह की स्किन समस्या है तो बिना डॉक्टर के परामर्श के किसी भी उत्पाद को इस्तेमाल करने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें-Diwali 2022: दिवाली से जुड़ी ये रोचक जानकारी शायद ही जानते होंगे आप
हम इसी तरह आपकी स्किन से जुड़े लेख लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों