herzindagi
what is latte makeup

आखिर क्या है Latte Makeup Trend? जानें इसे करने का आसान तरीका

मेकअप करने से पहले आपको स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। वहीं स्किन केयर करने से पहले त्वचा के टाइप को जरूर समझ लें। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लें।
Editorial
Updated:- 2023-07-26, 17:22 IST

आए दिन मेकअप ट्रेंड्स बदलते रहते हैं और कुछ नया सोशल मीडिया पर देखने को नजर आ ही जाता है। वहीं बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल Latte Makeup Trend काफी वायरल हो रहा है। हालांकि ये सबसे ज्यादा टिक-टोक पर नजर आ रहा है, लेकिन अब ये ट्रेंड इंस्टाग्राम रील्स पर भी काफी नजर आने लगा है। 

बता दें कि इस मेकअप ट्रेंड को कई ब्यूटी इन्फ्लुएंसर भी अपने हिसाब से रीक्रिएट कर चुके हैं। वहीं इसे करना भी काफी आसान है। तो आइये जानते हैं आखिर Latte Makeup Trend है क्या और जानेंगे इसे करने का आसान तरीका।

Latte Makeup Trend क्या है?

how to do latte makeup

वैसे तो कहा जाता है कि मेकअप करना किसी साइंस से कम नहीं है। हालांकि इसमें कोई फोर्मुले नहीं है, लेकिन फिर भी मेकअप को फ्लॉलेस बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। वहीं वायरल हुआ यह मेकअप ट्रेंड ब्राउन शेड की कलर पैलेट्स का इस्तेमाल करके क्रिएट किया जाता है। बता दें कि इससे मिलता-जुलता ही सनकिस्ड मेकअप लुक भी होता है।

Latte Makeup को करने का हैक

  • वैसे तो मेकअप करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन Latte Makeup करने के लिए सबसे पहले आपको प्राइमर लगाने के बाद चेहरे पर क्रीम कंटूरिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इसके बाद आपको इसे ब्लेंड करना होगा और फिर फाउंडेशन लगाना होगा।
  • फाउंडेशन का कलर लाइट और कंटूरिंग का शेड डार्क होने के कारण यह चेहरे पर फाउंडेशन को लगाने के बाद भी नजर आएगा और काफी नेचुरल इफेक्ट देने में आपकी सहायता करेगा।

इसे भी पढ़ें :  जानें क्या होती है मेकअप में टाइट लाइनिंग और इसे करने का तरीका

Latte Makeup करने के आसान स्टेप्स

latte makeup trend

  • सबसे पहले चेहरे पर बेस मेकअप यानि प्राइमर, कंसीलर और फाउंडेशन को अपनी स्किन टोन के हिसाब से लगा लें।
  • इसके बाद चेहरे को ब्रोंजर की मदद से शेप दें।
  • बता दें कि ब्रोंजर आपके चेहरे में एक डेप्थ को क्रिएट करने में मदद करेगा।
  • इसके बाद उसी ब्रोंजर की मदद लेकर आई मेकअप करें।
  • वहीं चाहे तो ब्लश के साथ भी आप ब्रोंजर को मिक्स कर सकती हैं।
  • इसके बाद आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ब्राउन कलर की लिपस्टिक को होंठों पर लगा लें।
  • चाहे तो लिप ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • आखिर में अपने चेहरे पर लगे मेकअप को सेटिंग स्प्रे की मदद से सेट कर लें।
  • इस तरह से Latte Makeup लुक को आप किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं और नेचुरल और ड्युई ग्लो पा सकती हैं।

 

अगर आपको Latte Makeup Trend से जुड़ी ये बातें और इसे करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।