गर्मी में दिन भर फल खाने और खूब सारा पानी पीने के बाद भी स्किन पर ग्लो नहीं आता है। ऐसा बहुत अधिक गर्मी और धूप तेज होने के बावजूद होता है। वही है कि आप एक बार में कितना भी पानी पी लें अगर एक बार शरीर के अंदर पानी यो पोषक-तत्वों की कमी हो गई है तो वह बाद में बहुत अधिक मात्रा में पानी पीने के बाद पूरी नहीं की जा सकती।
ऐसे में क्या किया जाए?
ऐसे में 5:2 स्किन डाइट आप फॉलो कर सकती हैं।
5:2 स्किन डाइट के बारे में जानने से पहले 5:2 डाइट के बारे में जानते हैं।
5:2 डाइट में सप्ताह के पांच दिन सामान्य तरीके से भोजन किया जाता है और बाकी दो दिन उपवास रखा जाता है। इससे शरीर बैलेंस रहता है और वजन नहीं बढ़ता है। इसी तरह 5:2 स्किन डाइट होता है लेकिन गर्मी में दो दिन आप कड़ा उपवास नहीं कर सकते इसलिए 5:2 स्किन डाइट, 5:2 डाइट की तुलना में थोड़ी कठिन होती है।
क्या है 5:2 स्किन डाइट?
इस डाइट में हम सप्ताह के पांच दिन हेल्दी भोजन करते हैं और फिर दो दिन कैलोरीज़ मुक्त खानपान लेते हैं या जूस में पूरा दिन गुजारते हैं। इससे गर्मी में शरीर को हेल्दी खाना और उचित मात्रा में लिक्विड मिल जाता है जो शरीर को हाइड्रेट रखता है और त्वचा बेजान नहीं होती। और यही स्ट्रेटेजी स्किन के लिए भी अपनाई जाती है।
5:2 स्किन मेकअप डाइट
इस स्किन डायट में सप्ताह में पांच दिन तक रेग्युलर मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना होता है, वहीं दो दिन बिना मेकअप के रहना होता है। इससे आपकी स्किन को सांस लेने का मौका मिलता है। इससे आपकी स्किन की कोशिकाओं को बढ़ाने, उनकी ग्रोथ को प्रोत्साहित करने और हेल्दी स्किन पाने के लिए किया जाता है।
तो गर्मी में स्किन को हेल्दी रखने के लिए आज से ही 5:2 स्किन डाइट और 5:2 स्किन मेकअप डाइट को फॉलो करना शुरू कर दें।
क्यों जरूरी है यह डाइट?
गर्मी के दिनों में इस डाइट की काफी जरूरत होती है। क्योंकि आप कुछ ऐसे मेकअप प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं, जो आपकी स्किन को ड्राई बना देती है। गर्मी में स्किन के डाई होने की समस्या अधिक होती है। ऊपर से सनबर्न की समस्या। ऐसे में जब आप 5:2 स्किन मेकअप डाइट लेती हैं तो यह दो दिन आपकी स्किन को रिकवर होने और फ्रेश होने का मौका मिल जाता है।
रोमछिद्रों होते हैं दुरुस्त
इस तरह की मेकअप डाइट से रोमछिद्रों को दुरूस्त होने का मौका मिल जाता है। क्योंकि रात को अच्छी तरह से भी मेकअप साफ कर के सोने के बावजूद थोड़े-बहुत निशान तो रह ही जाते हैं। ऐसे में जब आप 5:2 स्किन मेकअप डाइट फॉलो करती हैं तो आपकी स्किन को दो दिन बिना मेकअप के रहती है जिससे स्किन को आराम मिलता है।
लगाएं सनस्क्रीन
जिस दो दिन आप मेकअप ना लगा रही हों उस दिन सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करें। क्योंकि सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को सीधे प्रभावित करती हैं। सनबर्न से आपकी स्किन पर दाग़-धब्बे हो सकते हैं और स्किन सूरज की तेज किरणों से जल भी सकती है। इसलिए जब आप इस रूटीन को फॉलो करेंगी तो भी सनस्क्रीन से छुट्टी नहीं मिलने वाली।
रोज पिएं जूस और खाएं हेल्दी डाइट
5:2 स्किन डाइट में ज पिएं जूस और हेल्दी खाना खाएं। इससे आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी और स्किन में ग्लो आएगा। जिस दो दिन में उपवास रखने वाली हैं उस दिन खूब सारा पानी पिएं। इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी।
तो गर्मी में इस रूटीन को नियमित रूप से फॉलो करें और पाएं ग्लोइंग स्किन।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों