जानें सर्दी में कैसे करें चेहरे पर रेटिनॉल का इस्तेमाल

एंटी-एजिंग के लिए आप चेहरे पर रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आपकी स्किन के लिए किस टाइप का रेटिनॉल सही रहेगा। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-14, 16:00 IST
what are the best ways to use retinol during winter

रेटिनॉल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से स्किन हेल्दी रहती है। साथ ही, त्वचा पर झुर्रियां भी नहीं होती है। आप सर्दियों में भी रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं। रेटिनॉल के उपयोग से स्किन थोड़ी सी ड्राई भी हो जाती है।

एक्सपर्ट आंचल पंत अपने इंस्टाग्राम पर त्वचा और बालों से संबंधित जानकारी शेयर करती हैं। क्या सर्दियों में रेटिनॉल का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही, चेहरे पर रेटिनॉल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए। इसके अलावा, चेहरे पर रेटिनॉल लगाने के फायदे।

सर्दी में किस टाइप के रेटिनॉल का उपयोग करें?

सर्दियों में अक्सर त्वचा ड्राई हो जाती है। ड्राईनेस के कारण स्किन पर खुजली होने लगती है। ऐसे में आपको त्वचा पर रेटिनॉल का इस्तेमाल करना चाहिए। मौसम के अनुसार प्रोडक्ट्स में बदलाव करना जरूरी है। आप एक ही टाइप के प्रोडक्ट का उपयोग हमेशा नहीं कर सकती हैं। सर्दियों में ऑयल बेस्ड रेटिनॉल का उपयोग करें।

कब लगाएं चेहरे पर रेटिनॉल?

when to use retinol on face

हर प्रोडक्ट का इस्तेमाल अलग-अलग समय पर किया जाता है। अगर आप सही समय पर चेहरे पर सही चीज नहीं लगाएंगी, तो आपकी त्वचा को भरपूर फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए। रेटिनॉल का इस्तेमाल दिन के दौरान किया जा सकता है। साथ ही, रोजाना रात को सोने से पहले रेटिनॉल का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है। आप हफ्ते में केवल 2-3 बार चेहरे पर रेटिनॉल का उपयोग कर सकती हैं। (रेटिनॉल के फायदे)

इसे भी पढ़ें:क्या है रेटिनॉल और इससे कैसे आता है स्किन पर ग्लो?

कैसे लगाएं चेहरे पर रेटिनॉल?

how to use retinol on face

  • रेटिनॉल लगाने के लिए सैंडविच मेथड फॉलो करें।
  • इसमें आपको सबसे पहले चेहरे पर हल्का सा मॉइश्चराइजर लगाना है।
  • जब आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें, तब करीब 15-20 मिनट तक इंतजार करें। (हेल्दी स्किन के लिए टिप्स)
  • इसके बाद चेहरे पर रेटिनॉल लगाएं।
  • आखिर में चेहरे पर दोबारा मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • चेहरे पर इस तरह रेटिनॉल लगाने से ड्राईनेस और फ्लैकीनेस कम हो जाएगी।

जब आप रेटिनॉल का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तब आपको अपने चेहरे पर सेरेमाइड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। इसके उपयोग से स्किन बैरियर रिपेयर होगा। साथ ही, रेटिनॉल के कारण होने वाले इरिटनेशन भी कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:रेटिनॉल लगाने के पहले उसके बारे में जान लें ये फैक्ट्स

चेहरे पर रेटिनॉल लगाने के फायदे

  • चेहरे पर ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करने के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्किन में मौजूद ऑयल को आसानी से अब्जॉर्ब कर लेता है।
  • अगर आपकी चेहरा कम उम्र में ही बूढ़ा नजर आने लगा है, तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में रेटिनॉल को शामिल करना चाहिए।
  • मेलानिन की कमी के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट्स होने लगते हैं। दाग-धब्बे की समस्या को कम करने के लिए आप रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • स्क्रब और एक्सफोलिएंट के अलावा, चेहरे पर मौजूद डेड स्किन रिमूव करने के लिए आप चेहरे पर रेटिनॉल लगा सकती हैं।


सर्दियों में इस तरह करें चेहरे पर रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP