herzindagi
benefits of conditioner for hair

शैम्पू के बाद बालों में क्यों लगाया जाता है कंडीशनर? जानिए इसके फायदे

बालों की सही तरीके से केयर करने के लिए जरूरी है कि आप शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 17:30 IST

बालों की केयर करना हम सभी के लिए जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बाल हेल्दी रहते हैं साथ ही ग्रोथ भी अच्छी रहती है। इसके लिए जरूरी है कि आप बालों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट का सही तरीके से इस्तेमाल करें। खासकर कंडीशनर का ये बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है साथ ही हेल्दी रखता है। इसका इस्तेमाल बालों में शैंपू करने के बाद किया जाता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्यों किया जाता है और इसके फायदे क्या होते हैं।

बालों में शैंपू के बाद लगाया जाता है कंडीशनर

Hair conditioner

बालों में जब शैंपू करते हैं तो कई सारी लोग ऐसे होते हैं जो कंडीशनर करना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। लेकिन आपको इस स्टेप्स को कभी स्किप नहीं करना चाहिए। इससे बाल हाइड्रेट रहते हैं साथ ही हेल्दी नजर आते हैं। इसके अलावा इसकी खास बात ये होती है कि इसको लगाने से बालों में शाइन आती है। इसलिए आपको हेयर वॉश करने के बाद इसे जरूर लगाना चाहिए।

कंडीशनर का सही इस्तेमाल कैसे करें

Hair conditioner for tips

  • यदि आपके बाल रूखे हैं, तो आपको एक मॉइस्चराइजिंग कंडीशनर चुनना चाहिए। यदि आपके बाल पतले हैं, तो आपको एक हल्के कंडीशनर चुनना चाहिए।
  • कंडीशनर को बालों की जड़ों में न लगाएं, क्योंकि इससे बाल चिपचिपे हो सकते हैं।
  • बालों में इसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह बालों को पूरी तरह से हाइड्रेट कर सके। (बालों की सही देखभाल करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

कंडीशनर लगाने के फायदे

बाल रहते हैं हाइड्रेट

Hair care for conditioner

बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को हाइड्रेट करने के लिए किया जाना चाहिए। इससे बालों में चमक बनी रहती है साथ ही वो मुलायम और चिकने नजर आते हैं। इसके लिए आप अपने बालों के टेक्सचर के हिसाब से कंडीशनर का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

बाल कम उलझते हैं

अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो इसके लिए आपको कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके लिए  जब आप बालों को वॉश करें तो इसमें कंडीशनर लगाएं और फिर बालों को वॉश करें। इसके बाद जब आप अपने बालों को कॉम्ब करेंगी तो वो बिल्कुल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे। (चमकदार बालों के लिए घरेलू नुस्खे)

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips:बालों को रखना है हेल्दी तो एक्सपर्ट की इन टिप्स को करें फॉलो

बालों को तेज धूप की तपिश से बचाता है

बालों में कंडीशनर करना इसलिए भी जरूरी ताकि आपके बाल तेज धूप या गर्मी से बच सके। किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। जैसे की स्ट्रेटनर से निकलने वाली हिट, बढ़ती गर्मी या या ड्रायर का इस्तेमाल करना। इससे भी बाल डैमेज हो जाते हैं। लेकिन अगर आप कंडीशनर का इस्तेमाल पहले करते हैं तो इससे आपके बाल प्रोटेक्ट हो जाते हैं। 

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।