herzindagi
easy nail art for long nails new

नेल आर्ट की ये डिजाइंस वेडिंग पार्टी के लिए देंगी आपको बेहतरीन लुक

हाथों को खूबूसरत बनने के लिए आप भी ये नेल आर्ट डिजाइंस को खुद से घर पर ट्राई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-01-12, 19:40 IST

हम पूरे दिन हाथों से कितना सारा काम करते हैं। मगर इन्‍हें पैंपर करने का समय हमे कभी-कभी ही मिलता है। खासतौर पर जब हमें किसी शादी या फंक्‍शन में जाना होता है, तब हम अपने हाथों की मरम्‍मत करने के लिए मैनिक्‍योर आदि कराते हैं।

मगर कभी-कभी इतना टाइम भी नहीं होता है, ऐसे में अगर आप केवल अपने नाखूनों को ठीक से संवार लें तो भी आपके हाथ खूबसूरत नजर आने लग जाएंगे। इसके लिए आप नाखूनों पर नेल आर्ट कर सकती हैं।

आज हम आपको वेडिंग पार्टी में जाने के लिए नेल आर्ट के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप खुद से ही कर सकती हैं और खूबसूरत नाखून पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ट्रेडिशनल लुक को अप-टू-डेट बनाएंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस

nail art designs easy

फॉइल नेल आर्ट

रेड कलर का नेल पेंट किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्‍छा लगता है। मगर आप इसे पार्टी लुक देने के लिए फॉइल नेल आर्ट कर सकती हैं। बाजार में आपको इसके लिए खास तरह के नेलपेंट भी मिल जाएंगे और फॉल्‍स नेल्‍स लगाकर भी आप इस नेल आर्ट को अंजाम दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- खूबसूरत और हेल्दी नाखून चाहती हैं तो भूलकर भी न करें ये काम

latest nail art designs gallery

स्‍पार्कल नेल आर्ट

नाखूनों में नेल पेंट का बेस कलर लगाकर आप उसकी टिप पर स्‍पार्कल नेलपेंट लगा सकती हैं। इसके लिए आप अपने आउटफिट से मैच करते हुए कलर का नेलपेंट लगा सकती हैं। नेट आर्ट का यह स्‍टाइल उन नाखूनों पर ज्‍यादा अच्‍छा अच्‍छा लगता है, जो बड़े होते हैं। अगर नाखून छोटे हैं तो आप टिप की जगह पूरे नाखून पर ही स्‍पार्कल नेल पेंट का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। स्‍पार्कल नेल पेंट आप एक या दो नाखूनों पर लगाएं और बाकी नाखूनों पर आप दूसरा बेस कलर लगा सकती हैं।

wedding nail art designs

स्‍टोन नेल आर्ट

आपको नेल आर्ट के लिए स्‍टोन बाजार में मिल जाएंगे। इसमें आपको ढेरों वैरायटी भी मिल जाएंगी। आप अपने नेल पेंट के कलर के अनुसार इन स्‍टोंस का चुनाव कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अलग-अलग अंदाज में इन स्‍टोंस को अपने नाखूनों पर लगा भी सकती हैं। यह टेम्‍परेरी भी होते हैं इसलिए आप इन्‍हें मन भरने पर आसानी से रिमूव भी कर सकती हैं।

easy nail art for short nails

बिंदी से नेल आर्ट

अगर आप कम समय में खूबसूरत नेल आर्ट करना चाहती हैं, तो आप डिजाइनर बिंदी का इस्‍तेमाल नेल आर्ट के लिए कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप नेल आर्ट के लिए स्‍टोन वाली छोटे आकार की बिंदी का ही चुनाव करें। इसके लिए पहले आप नाखूनों पर बेस नेलपेंट लगाएं और फिर आप ऊपर से बिंदी की मदद से नेल आर्ट करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।