ठंड में रूखी स्कैल्प के कारण डैंड्रफ ने कर दिया है परेशान, तो नीम का इन तीन तरीकों से करें इस्तेमाल

 अगर ठंड के मौसम में आपकी रूखी स्कैल्प ने आपको परेशान कर दिया है और चाहकर भी आपको डैंड्रफ से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो अब आप नीम का इस्तेमाल करके देखें।
image

ठंड का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। इस मौसम में ठंडी हवाओं व नमी की कमी के चलते स्किन और स्कैल्प में रूखेपन की शिकायत शुरू हो जाती है।

अमूमन देखने में आता है कि इस मौसम में डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ जाती है। डैंड्रफ की वजह से ना केवल स्कैल्प में खुजली बहुत अधिक होती है, बल्कि कपड़ों पर भी व्हाइट फ्लेक्स नजर आने लगती हैं।

ऐसे में हम सभी एंटी-डैंड्रफ हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स आपके बालों की केयर तो करते हैं, लेकिन साथ ही साथ ये आपकी जेब पर काफी भारी पड़ते है। कभी-कभी इनमें मौजूद केमिकल लंबे समय में आपके बालों व स्कैल्प को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में स्कैल्प की केयर करने और डैंड्रफ से छुटकारा पाने का नेचुरल तरीका होता है नीम का इस्तेमाल करना। नीम के एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ की समस्या से निपटने में मदद करते हैं। आप इसे अपने हेयर केयर रूटीन में कई अलग-अलग तरीकों से शामिल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप नीम का इस्तेमाल किस तरह करें-

नीम के पानी से करें हेयर रिंस

neem water for rinse

डैंड्रफ से निपटने के लिए नीम के पानी से हेयर रिंस किया जा सकता है। यह एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जो आपके स्कैल्प और बालों से अशुद्धियों को दूर करता है।

इससे पीएच बैलेंस को बनाए रखने और रूसी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद मिलती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप मुट्ठी भर नीम के पत्तों को पानी में उबालें और फिर मिश्रण को ठंडा होने दें। अब शैम्पू करने के बाद अपने स्कैल्प और बालों को आखिरी बार धोने के लिए नीम के पानी का उपयोग करें।

इसे जरूर पढ़ें: इन DIY हेयर मास्क की मदद से बढ़ सकती है बालों की सुंदरता, इस तरह करें इस्तेमाल

neem for dry scalp

नीम और दही से बनाएं मास्क

नीम के एंटी-फंगल गुणों और दही के मॉइश्चराइजिंग गुणों का कॉम्बिनेशन स्कैल्प को सूदिंग अहसास करवाता है। यह सूजन को कम करने, स्कैल्प को पोषण देने और उसे हाइड्रेट रखने में मदद करता है। जिसकी वजह से ठंड में सूखेपन के कारण होने वाले डैंड्रफ को खत्म किया जा सकता है।

इसके लिए आप नीम के पाउडर को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें, अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो दें।

इसे जरूर पढ़ें: हेयर फॉल को कम करेगा होममेड मास्क, ऐसे लगाएं

नीम और आंवला पाउडर का करें इस्तेमाल

neem leaves powder

ठंड के मौसम में डैंड्रफ को दूर करने के लिए नीम और आंवला पाउडर का इस्तेमाल करने पर विचार करें। आंवला विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बनाता है। वहीं, नीम के एंटीफंगल गुणों के कारण यह मास्क डैंड्रफ को कम करता है।

साथ ही साथ, इससे आपको अधिक सिल्की, स्मूथ व शाइनी हेयर मिलते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए नीम पाउडर और आंवला पाउडर को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP