कर्ली हेयर को मैनेज करना यकीनन इतना भी आसान नहीं होता है। आमतौर पर, कर्ली हेयर देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन तभी जब वे बाउंसी हों। अगर कर्ली हेयर को सही तरह से मैनेज नहीं किया जाता है तो इससे बाल बेजान, ग्रीसी व अनमैनेजेबल नजर आते हैं।
ऐसे में बालों को रिफ्रेशिंग लुक देने के लिए हम उन्हें वॉश करते हैं। हालांकि, कर्ली हेयर को हर दूसरे दिन वॉश करने से बचना चाहिए। जब आप कर्ली हेयर को बार-बार वॉश करते हैं तो उनका नेचुरल ऑयल छिन जाता है और बाल पहले से भी ज्यादा रूखे नजर आते हैं।
अब समस्या यह है कि बालों को शैम्पू किए बिना उन्हें फिर से रिफ्रेशिंग लुक कैसे दिया जाए। ऐसा करने के कई तरीके हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार अपना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने कर्ली हेयर को फिर से रिफ्रेशिंग बना सकते हैं और इसके लिए आपको अलग से शैम्पू करने की जरूरत नहीं होगी-
कर्ल रिफ्रेशर स्प्रे का करें इस्तेमाल
आजकल मार्केट में कर्ली हेयर को मैनेज करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं। इन्हीं में से एक है कर्ल रिफ्रेशर स्प्रे। इसे मुख्य रूप से कर्ल को डिफाइन करने और रिएक्टिवेट करने के लिए बनाया गया है। आपको बस इतना करना है कि कर्ल रिफ्रेशर स्प्रे से अपने बालों पर स्प्रे और फिर उसे स्क्रंच करें। इससे कर्ल्स बिना किसी परेशानी के रिशेप हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-कर्ली हेयर को मैनेज करना नहीं होगा मुश्किल, अगर रखेंगी इन 4 बातों का ध्यान
लीव-इन कंडीशनर का करें इस्तेमाल
अपने कर्ल्स को फिर से रिफ्रेशिंग लुक देने का आसान तरीका है कि आप लीव इन कंडीशनर का इस्तेमालकरें। यह आपके कर्ल्स को ना केवल रिफ्रेशिंग लुक देता है, बल्कि इसकी वजह से आप अपने बालों को आसानी से स्टाइल भी कर पाती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप अपने नम बालों पर थोड़ा सा लीव इन कंडीशनर अप्लाई करें। अगर आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पानी और लीव इन कंडीशनर मिक्स करें। अब इससे अपने बालों पर स्प्रे करें।
डिफ्यूज़र अटैचमेंट का करें इस्तेमाल
यह एक आसान तरीका है अपने कर्ली हेयर को रिफ्रेशिंग लुक देने का। अगर आप अपने कर्ल में एक वॉल्यूम एड करना चाहते हैं, जिससे वे अधिक रिफ्रेशिंग नजर आएं तो आप डिफ्यूज़र अटैचमेंट वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। बस आप सबसे कम हीट सेटिंग पर उसे सेट करें और फिर से धीरे से अपने बालों को रूट्स से उठाते हुए अपने बालों पर इसे इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें-Curly Hair: कर्ली बालों को सुलझाने में होती है परेशानी, ये तरीके अपनाएं
हालांकि, इस तरीके का इस्तेमाल करते समय पहले बालों को हल्का नम कर लें। इसके बाद आप आखिरी में हाइड्रेटिंग ऑयल की 2-3 बूंदें अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपके बाल बहुत रूखे नजर नहीं आएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों