बहुत ज्यादा उलझ गए हों बाल, तो इन तरीकों से सुलझाएं

बालों की खास केयर तो सभी करते है लेकिन इसके बावजूद बाल उलझ जाते है, चलिए जानते है बालों को सुलझाने का आसान तरीका।

 
detangle dry hair

व्यस्त दिनचर्या के चलते महिलाओं को बाल सुलझाने का समय नहीं मिल पाता है। कई दिनों तक बाल ना सुलझाने के कारण बाल काफी ज्यादा उलझ जाते है जिसकी वजह से बाल काफी कमजोर हो जाते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि बाल को सही तरीके से कैसे सुलझाएं।

बालों में नमी कम होना

जिन महिलाओं के बालों में नमी कम हाती है वह बहुत ज्‍यादा रूखे हो जाते हैं। रूखें होने पर बाल आपस में ही बुरी तरह से उलझ जाते हैं। इन बालों को आसानी से सुलझाना मुश्किल होता है। सुलझाते वक्‍त उलझे हुए बाल टूटते भी बहुत हैं। बाल रूखे होते हैं तो उनका बॉन्‍ड और भी कमजोर होता है। इससे कई बार बाल बीच से ही टूटने लग जाते हैं। ऐसे में आपको बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद उनमें कंडीशनर लगाना चाहिए जिसके बाद आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे।

डीप कंडीशनर का करें इस्तेमाल

बालों को कैसे समझाएं

बालों को सुलझाने के लिए सबसे पहले उन्हें मुलायम बनाना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप बालों पर डीप कंडीशनर लगा सकते हैं। इसे लगाने से पहले बालों को हल्का सा गीला कर लें। अब कंडीशनर को हथेलियों पर ले कर बालों पर हल्के हाथ से रब करें। कंडीशनर को बालों की टिप तक अच्छे से अप्लाई करें। हेयर वॉश के बाद बाल आसानी से सुलझ जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंः लंबे टाइम तक कर्ली हेयर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

ठीक से बालों में कंघी न करना

जिस तरह एक्‍सरसाइज करने पर शरीर स्‍वास्थ रहता है उसी प्रकार बालों में कंघी करना बालों के एक्‍सरसाइज होती है। मगर, गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा बाल गीले हों तब ही उन्‍हें उंगलियों के सहारे आराम आराम से सुलझा लेना चाहिए। बालों को वॉश करने के बाद उन्‍हें तुरंत बांधना चाहिए। जब बाल सूख जाएं तब ही उसे बांधें। लंबे समय तक बालों में कंघी न करने पर बालों में गांठ पड़ जाती है। बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का ही चुनाव करें।

इसे भी पढ़ेंःबालों के बार-बार उलझने से हैं परेशान तो जाने कारण और उपाय

हेयर ऑयल का करें इस्तेमाल

अगर आपके बाल काफी ज्यादा उलझ गए हैं, तो हेयर ऑयल को रात भर भी लगाकर रख सकते हैं। साथ ही कंडीशनर या हेयर ऑयल लगाने के बाद बालों को कस कर न बांधे। बालों को कस कर बाधने से बाल टूटते है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP