अगर आईशैडो पुराना या खराब हो गया है तो ऐसे करें इसका इस्तेमाल

अगर आपका आईशैडों टूटकर खराब हो गया है या फिर एक्सपायरी हो गया है तब भी आप उसे कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

reusing old eyeshadow in different way main

महिलाओं की मेकअप किट में आईशैडो पैलेट ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आमतौर पर आईशैडो पैलेट की मदद से आंखों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाया जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आईशैडो पैलेट गलती से टूटकर खराब हो जाती हैं या फिर उसमें क्रैक्स आ जाते हैं। ऐसे में उसका इस्तेमाल करने से आपको फिनिश लुक नहीं मिल पाता। इतना ही नहीं, अगर आईशैडो पुराने या एक्सपायरी हो जाएं, तब भी उन्हें इस्तेमाल करने का मन नहीं करता। इस स्थिति में सवाल यह उठता है कि अब इस पुराने आईशैडो का क्या किया जाए। अधिकतर महिलाएं आईशैडो को खराब समझकर बाहर का रास्ता दिखा देती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो आईशैडो को कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको पुराने आईशैडो को नए तरीके से इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे-

बनाएं नेलपेंट

reusing old eyeshadow in different way inside

पुराने आईशैडो पैलेट की मदद से आप घर पर ही कई तरह के डिफरेंट कलर्स के नेलपेंट तैयार कर सकती हैं। आईशैडो की मदद से उन कलर्स के नेलपेंट भी बनाए जा सकते हैं, जो आसानी से मार्केट में नहीं मिलते। इसके लिए पहले आप आईशैडो को हाथों की मदद से बारीक पाउडर कर लें। इसके बाद आप एक क्लीयर नेलपेंट की बोतल लें और फिर उस नेलपेंट में आप अपनी पसंद के कलर का आईशैडो डालकर उसे बंद करें और फिर उसे अच्छी तरह शेक करें। आप देखेंगी कि बोतल के अंदर नेलपेंट का कलर चेंज हो गया है। अब आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा जब भी आप उसे यूंज करें तो पहले अच्छी तरह बोतल को एक बार शेक जरूर करें।

इसे भी पढ़ें:DIY: गर्मियों में सिर से पसीने की बदबू भगाएगा पुदीना का ये हेयर मास्क


पेंटिंग में लें मदद

अगर आपको कलरिंग या पेंटिंग करने का शौक है, तब भी पुराने आईशैडो आपके काफी काम आ सकते हैं। जी हां, आप इन्हें बतौर पेंट कलर्स इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आप पुराने आईशैडो के साथ ग्लू को मिक्स करें और आपके स्पार्कल पेंट बनकर तैयार है। वैसे पेंटिंग के अलावा क्राफ्ट आइटम बनाते समय भी पुराने आईशैडो की मदद ली जा सकती है।

बनाएं लिप टिंट

reusing old eyeshadow in different way inside two

नेलपॉलिश की तरह ही आईशैडो पेट्रोलियम जेली या फिर क्लीयर लिप बाम के साथ बेहद अच्छी तरह काम करते हैं। आप इसे पेट्रोलियम जेली या लिप बाम के साथ मिक्स करके लिप टिंट तैयार कर सकती हैं। हालांकि अगर आईशैडो एक्सपायर हो गई हो या फिर उसमें से अच्छी स्मेल ना आ रही हो तो आप लिप टिंट बनाने से परहेज करें।

इसे भी पढ़ें:आंखों और उसके पास की Skin को जवां बनाए रखने के लिए ये 7 Tips करेंगे मदद

करें फिक्स

reusing old eyeshadow in different way inside

अगर आप अपनी कै्रक्ड आईशैडो पैलेट को काफी पसंद करती हैं और उसे अभी भी इस्तेमाल करना चाहती हैं तो परेशान ना हो, बस आई शैडो पर पैंकिंग टेप का एक टुकड़ा रखें, इसे थोड़ा दबाएं और फिर इसे बाहर निकालें। ऐसा करने के बाद आईशैडो फिर से स्मूद हो जाएगी। ऐसे में आप अपनी आईशैडो की मदद से फिर से फिनिश लुक पा सकती हैं। वहीं अगर आपकी आईशैडो क्रीम टेक्सचर की है और वह ड्राई हो गई है तो आप ऑलिव ऑयल की मदद से उसे फिर से हाईड्रेट कर सकती हैं। बस आप आईशैडो क्रीम में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालें और उंगलियों की मदद से मिक्स करें। अब आपकी आईशैडो क्रीम फिर से इस्तेमाल के लिए तैयार है।हो गई है

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP