herzindagi
Bakula Nayak Creates painting On Vintage Papers ()

100 साल पुराने vintage papers पर 4000 वर्ष पुरानी love poems को चित्रों में पिरोया

4 थी और 5 वीं सदी के ‘संगम साहित्य’ में लिखी लव पोयम्स पर खुद को इमैजिन कर बंगेलूरू की बाकुला नायक ने बनाई पेंटिंग्स ।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-09, 19:48 IST

 ‘ मैं तब टीनेजर थी। इस उम्र में जैसे सभी के हार्मोंस में लव नाम का कैमिकल घुल जाता है वैसे ही मेरे साथ भी हुआ था। एक लड़का मुझे बहुत पसंद था। वो रोज मेरी बालकनी के नीचे से गुजरता था। उस वक्त  उसे देखने के लिए मैं रोज सेम टाइम पर अपनी बल्कनी पर खड़ी हो जाती थी। मुझे उसे देखना अच्छा लगता था । यह बात उस लड़के को नहीं पता थी। मगर मेरी मम्मी को सब पता था। तब ही उसी समय मेरे से उनको ढेर सारे काम पड़ जाते थे। किसी भी तरह वो मुझे बालकनी से अंदर बुला ही लेती थीं। मेरी 20 साल पुरानी लव स्टोरी कुछ ऐसी थी। मगर आज से 4000 वर्ष पहले भी प्यार करना आसान नहीं होता था।’ यह कहना हैं बंगेलूरू की आर्टिस्ट बाकुला नायक का। 

कौन हैं बाकुला बाकुला पेशे से पेंटर हैं और खास किस्म की पेंटिंग करती हैं। उनकी पेंटिंग्स में महंगे कैनवास नहीं होते। बाकुला पुराने कागजों को कैनवास की तरह इस्तेमाल कर पेंटिंग्स बनाती हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यह पुराने कागज भी कोई ऐसे वैसे नहीं बल्कि कोई 100 साल पुराना है, तो कोई 200 साल पुराना कागज होता है। 

Bakula Nayak Creates painting On Vintage Papers ()

कहां से करती है पुराने कागज इकट्ठा 

बकुला बताती हैं, मुझे बचपन से ही पुरानी चीजें को इकट्ठा करने का शौक था। पुराने पोस्ट,कार्ड और लेटर्स भी मैं इकट्ठा करती थी। उन्हें देखकर मैं एक अलग ही दुनिया में खो जाती थी। कहीं भी घूमने जाती तो पूरानी चीजें बटोर  लेती। कई बार तो कबाड़ से पुराने कागज खरीदती और अपनी सारी पॉकेटमनी उसमें खर्च कर देती। यह आदत आज भी कायम है। इस तरह से मैं पुराने कागज इकट्ठा करती थी। 

Bakula Nayak Creates painting On Vintage Papers ()

कैनवास के लिए पुराने कागज ही क्यों 

मेरे पर दर्जन भर पूराने कागज पड़े हैं। कई गलने तक लगे हैं। उन्हें हमेशा यादों में संजो कर रखने के लिए मैं उनकी को एक कागज पर चिपका कर उन पर पेंटिंग बना लेती हूं। इससे यह कागज हमेशा के लिए फ्रेम मे कैद हो जाते हैं।

Bakula Nayak Creates painting On Vintage Papers ()

पेंटिंग में क्याे है खास 

बाकुला ने तमिल के प्राचीन संगम साहित्य की 15 अलग अलग कविताओं को चुन कर उन पर पेंटिंग्स बनाई हैं. सभी पेंटिंग्स प्रेम कथाओं पर आधारित हैं. बाकुला ने इन पुरानी कथाओं को नए रंग और ढंग में पिरोने की कोशिश की और कुछ अपने पुराने अनुभवों को याद करके पेंटिंग्स बनाई हैं। अपनी अधिकतर पेंटिंग्स में बाकुला ने बर्ड्स को कैरेक्टर की तरह इस्तेमाल किया है. इससे भी दिलचस्प बात यह है कि बाकुला ने इन पेंटिंग्स को वर्ष 1910 के लीगल पेपर्स, बिल्स, टिकट्स, लव लेटर्स पर उकेरा है. वहं कहती हैं, पुराने पीले रंग के कागज मुझे पूराने जमाने की याद दिलाते हैं, उनमें लिखी तारीखें मुझे उस समय की घटनाओं को याद कराती हैं। मैं उनके दृश्यों  को अपने दिमाग में खींच लेती हूं। कुछ ऐसा ही मैंने संगम साहित्य को पढने के बाद किया और फिर उन पर पेंटिंग्स बना दीं। 

Bakula Nayak Creates painting On Vintage Papers ()

क्या है संगम साहित्य

संगम साहित्य 4000 वर्ष पुराना तमिलियन साहित्य है. इस साहित्य में 2500 कविताओं का संग्रह है जिसमें से लगभग 500 कविताओं को फेमस पोयट ए.के रामानुजम ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया है।  

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।