Sea Salt For Skin Care: सी सॉल्ट को चेहरे पर इस तरह से करें इस्तेमाल, खिल उठेगा चेहरा

अगर आप स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कुछ खास नुस्खे की तलाश में हैं तो स्किन केयर रूटीन में सी सॉल्ट यानी कि समुद्री नमक को शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

glowing skin remedies

Sea Salt For Glowing Skin: चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए हम ना जाने क्या कुछ करते हैं,लेकिन फिर भी ग्लो मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ महिलाएं ब्यूटी पार्लर में ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, लेकिन हर बार महंगी ट्रीटमेंट लेना ना तो बजट में होता है और ना ही स्किन हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कुछ खास नुस्खे की तलाश में हैं, तो हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ नुस्खे की जानकारी दे रहे हैं।

समुद्री नमक से कैसे पाएं दमकती त्वचा?(Is sea salt good for face skin)

sea salt benefits

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में सी सॉल्ट यानी कि समुद्री नमक को शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। ये जानकारी एशियन हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अमित बांगिया दे रहे हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि लंबे समय से त्वचा के लिए समुद्री नमक का इस्तेमाल किया जाता रहा है। रंगत निखारने से लेकर चमकदार चेहरा पाने तक के लिए सी सॉल्ट काफी फायदेमंद हो सकता है।ये कैल्शियम, क्लोराइड, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे मिनरल्स का एक अच्छा स्रोत होता है।ये सभी मिनरल्स त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

सी सॉल्ट कैसे त्वचा के लिए फायदेमंद है ?(Is sea salt good for skin whitening)

sea salt doctor advice

चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे को एक्सफोलिएट करना काफी जरूरी होता है और सी सॉल्ट अपने एक्सफोलिएटिंग कैपेबिलिटी के लिए जाना जाता है, सी साल्ट के कणों की उबड़- खाबड़ बनावट इसे एक बेहतरीन एक्सफोलिएंट बनती है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर रोम छिद्रों को खोलने में सहायता करती है। आपकी स्किन को सांस लेने के योग्य बनाती है।

  • एक्सफोलिएशन न सिर्फ चिकनी त्वचा की सतह को सही करता है बल्कि यह किसी भी उपचार को बेहतर तरीके से अवशोषण करने की सुविधा देता है।
  • स्क्रब करने से स्किन केयर प्रोडक्ट स्किन के अंदर जाकर सही से काम करते हैं, इससे त्वचा को सही पोषण मिल पाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है जिससे एक गुलाबी चमक पैदा हो सकती है।
  • सी सॉल्ट में मौजूद मिनरल्स में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जलन और रेडनेस को शांत करते हैं, इससे भी आपकी त्वचा का रंग रूप निखरता है।
  • औषधीय गुणों से भरपूर समुद्री नमक त्वचा को हाइड्रेट (स्किन हाइड्रेट करने के टिप्स) रखने के साथ ही कई समस्या जैसे डार्क स्पॉट, रफ स्किन से निजात देने का काम करती है। वहीं, ये कोलेजन को भी प्रोत्साहित करती है।
  • ये सीबम के प्रोडक्शन को कम कर देती है। जिस वजह से दाग धब्बे और मुंहासे को कम किया जा सकता है।

जानिए सी सॉल्ट को स्किन पर इस्तेमाल करने का तरीका( How do you use salt for glowing skin)

  • एक्सपर्ट के मुताबिक सी सॉल्ट को स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले कुछ पहलुओं पर सोच विचार करना जरूरी है। एक्सपर्ट बताते हैं कि समुद्री नमक रफ होता है,ऐसे में इसे तेजी से रगड़ने से बचना चाहिए।
  • समुद्री नमक को नारियल तेल या जैतून के तेल के साथ मिलकर एक सॉफ्ट एक्सपीरियंस तैयार किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट भी करना चाहिए।
  • डेली बेसिस पर फेशियल या बॉडी स्क्रबिंग करने से बचना चाहिए, क्यों ना स्क्रब नेचुरल (होममेड स्क्रब कैसे बनाएं) तरीके से ही तैयार किया गया हो।
  • अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा संवेदनशील है या आपको स्किन एलर्जी है तो बिना किसी डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की रेमिडीज को फॉलो करने से बचना चाहिए।
यह जरूर पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP