अब बार-बार नहीं टूटेंगे नाखून अगर करेंगी इस तेल का इस्तेमाल

अगर आपके नाखून बार-बार टूट जाते हैं तो समझ जाएं कि आपको अपने नाखूनों की विशेष देखभाल करने की जरूरत है। इसलिए इस तेल का इस्तेमाल करें। 

brittle nail olive oil recipe main

सुंदर चमकते नाखून हर किसी को पसंद आते हैं। इसलिए तो महिलाएं फेशियल के साथ मैनीक्योर भी कराती हैं। मैनीक्योर में हाथों की अच्छी से सफाई कर नाखूनों के किनारों को भी साफ किया जाता है। फिर नाखूनों में नेल पॉलिश लगाई जाती है। जिससे हाथ सुंदर लगते हैं।

लेकिन की लड़कियों को ब्रिटल नेल्‍स की शिकायत रहती है। वैसे तो यह समस्या केवल लंबे नाखूनों की वजह से होती है। लेकिन आपके छोटे नाखून हैं फिर भी ब्रिटल नेल्स की शिकायत रहती है तो समझ जाएं कि आपके नाखून कमजोर हो चुके हैं। नाखूनों के क्‍यूटिकल के बहुत ज़्यादा सूख जाने पर ब्रिटल नेल्‍स यानि नाखूनों के नाज़ुक होने की समस्‍या आती है। क्‍यूटिकल को सूखने से बचाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें।

ऑलिव ऑयल

brittle nail olive oil recipe inside

ऑलिव ऑयल को जैतून का तेल कहते हैं। यह जैतून के फलों के बीजों से निकाला जाता है। यह अपने औषधीय गुणों के कारण मेडिकल के क्षेत्र में भी काफी पसंद किया जाता है। सबसे अच्छा ऑलिव ऑयल उसे माना जाता है जो कोल्ड प्रेस्ड होता है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसका इस्तेमाल आंतरिक और बाह्य दोनों तरीके से किया जा सकता है। नाखूनों को टूटने से बचाने के लिए ऑलिव ऑयल का बाह्य तरीके से किया जाता है। लेकिन उससे पहले ये समझ लें कि ब्रिटल नेल्स कैसे होते हैं?

ब्रिटल नेल्स

brittle nail olive oil recipe inside

वैसे तो ब्रिटल नेल्स की समस्या उम्र बढ़ने पर होती है। लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल में कम उम्र की महिलाएं भी इस समस्या से परेशान होने लगी हैं। अगर आपके नाखून बार-बार टूटते हैं या उनका रंग बदलता है तो ये चिकित्‍सकीय परेशानी का भी संकेत हो सकता है। इसलिए तुरंत इलाज करवाएं। ड्राई एरिया के बहुत ज़्यादा एक्‍सपोज़र और पानी की वजह से नाखून नाजुक हो जाते हैं। अगर आप नेल पेंट का मोटा कोट लगाती हैं तो आपके नाखून टूट भी सकते हैं। कुछ नेल पॉलिश बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग होते हैं और इनके लगातार इस्‍तेमाल से नाखून कमज़ोर और ब्रिटल बन जाते हैं।

करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

brittle nail olive oil recipe inside

नाखूनों को ब्रिटल्स होने से बचाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑयल में विटामिन ई होता है जो कि नाखूनों और क्‍यूटिकल्‍स को स्‍वस्‍थ बनाता है। विटामिन ई से नाखून मॉइश्चराइज़ होते हैं और वो मज़बूत बन पाते हैं। ऑलिव ऑयल को कैल्शियम अवशोषण के लिए जाना जाता है।

Recommended Video

इस तरह से करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल, कॉटन के दस्‍ताने और नेल बफर या मुलायम कपड़े की ज़रूरत है।
  • सबसे पहले ऑलिव ऑयल को गरम करें औरफिर उसे ठंडा होने दें।
  • अब इस गरम ऑलिव ऑयल को हाथों में लगाकर आधे घंटे तक रखें। गरम ऑलिव ऑयल से नाखून एवं क्‍यूटिकल्‍स अच्‍छी तरह से मॉइश्‍चराइज़ हो जाएंगें।
  • रोज़ एक सप्ताह तक ऑलिव ऑयल को हाथों में लगाएं। जिससे कि नाखूनों और क्‍यूटिकल्‍स में मॉइश्‍चर ब्‍लॉक हो जाए।
  • हाथों में तेल लगाने के बाद हाथों की मालिश करें। मालिश तब तक करें जब तक कि नाखून तेल को पूरी तरह से सोख ना लें।
  • फिर साफ कपड़े या नेल बफर से नाखूनों को बफ करें। अगर आप बहुत नेल पॉलिश लगाती हैं तो ये स्‍टेप बहुत ज़रूरी है। इस बफिंग से आपके नाखूनों को नेल पॉलिश में मिले केमिकल्‍स से सुरक्षा मिलेगी।
नाखून सुंदर हो जाएंगे।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP