बॉलीवुड सेलेब्रिटी को हर जगह टिप-टॉप रहना पड़ता है। अब वो कहीं ट्रेवल कर रहे हों, देर रात शूटिंग ख़त्म करके घर जा रहे हों, या जिम में पसीना बहाकर निकले हों... हर जगह मीडिया उन्हें अपने कैमरों में उतारने में लगी रहती है। ऐसे में कई सलेब्स अपने कम्फर्ट ज़ोन में रहते हैं और मीडिया क्लिक्स पर ध्यान नहीं देते और कुछ सलेब्स ऐसे भी होते हैं जो अपनी इमेज को हर जगह बरकार रखते हैं। इन्ही सेलेब्स में से एक उर्वशी रौतेला से जिनसे हमने हाल ही में बात की।
उर्वशी का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वो कम्फर्ट को ध्यान में नहीं रखती, मगर वो जानती है कि वो जहाँ भी जाएंगी कैमरे उनके आसपास होंगे ही और एक सेलेब्रिटी होने के नाते उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना होता है कि वो कैसी लग रही हैं। उर्वशी ने हमसे बात करते हुए बताया कि वो इस चीज़ को बहुत एन्जॉय भी करती हैं उनका कहना है कि इन्टरनेट पर, पेपर्स और मैगज़ीन में कौन अपने आपको सुन्दर नहीं देखना चाहता? उन्होंने यह भी कहा कि वो जगह के हिसाब से अपने आपको स्टाइल करती हैं। हर जगह की अपनी अहमियत और वहां जाने का अपना तरीका होता है और वो उसे ही फॉलो करती हैं। आइये आपको बतातें हैं उर्वशी के एअरपोर्ट, जिम और पार्टी लुक्स के बारे में-
एयरपोर्ट लुक्स को रखें कैज्यूअल और लाइट
उर्वशी ने बताया कि इन दिनों एयरपोर्ट लुक्स का भी अपना अंदाज़ है। आप ट्रेवल कर रहे हैं और यहाँ भी आपको अच्छा और स्टाइलिश दिखना है। लेकिन, ट्रेवलिंग आपको बहुत थका देती है इसलिए आपको एयरपोर्ट के लिए कैज्यूअल और लाइट ऑउटफिट चुनना चाहिए। उर्वशी ने आगे कहा, “मैं अक्सर लाइट कलर और कैज्यूअल ऑउटफिट को ही एयरपोर्ट लुक में शामिल करती हूँ। जम्पसूट, डेनिम-टॉप और कोई कैज्यूअल सा वन पिस भी मेरे एयरपोर्ट लुक का हिस्सा हैं। बालों को आप अपने ऑउटफिट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं, कभी हाई पोनी टेल तो कभी सिंपल खुले बाल। एयरपोर्ट ऐसी जगह है जहाँ आप अपने आयवियर को भी खुलकर फ्लॉन्ट कर सकते हैं।“ उर्वशी ने बताया कि वो ट्रेवल करते समय हाई हील्स का नहीं बल्कि स्नीकर्स या फ्लैट्स का इस्तेमाल करती हैं।
जिम लुक को रखें बॉडी फिट
उर्वशी ने हमें बताया कि जिम जाते हुए भी मीडिया के कैमरे उनके आसपास होते ही हैं। और इस दौरान आपको अपना स्पोर्टी अवतार दिखाना चाहिए। “मुझे बॉडी फिट टॉप और जैगिंग्स एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन लगता है और यह काफी कम्फर्टेबल होता है। आज कल तो प्रिंटेड जैगिंग्स का भी चलन है। जिम से निकल कर पसीने में बॉडी-फिट टॉप को पहन कर मीडिया के सामने आया कभी कभी अजीब हो जाता है ऑस इसलिए मैं अपने साथ लूज़ क्रॉप टॉप भी रखती हूँ,“ उर्वशी ने कहा। उर्वशी ने बताया कि उन्हें जिम के अलावा हॉट योग और पिलाटेस भी बहुत पसंद है।
पार्टी लुक्स में शिमरी ड्रेसेज़ हैं फेवरेट
उर्वशी ने कहा कि पार्टी लुक्स को लेकर उन्हें इन दिनों शिमर और चमकीले ऑउटफिट बहुत पसंद आ रहे हैं। रेड कारपेट हो या फिर फिल्म का प्रमोशन चमकीले ऑउटफिट हर जगह इन रहते हैं। “थाई हाई स्लिट के गाउन्स, शॉर्ट वन पिस... पार्टीज और इवेंट्स में खूब फबते हैं और मैं इन्हें बहुत एन्जॉय भी करती हूँ। हाई हील्स के साथ Wet वेवी हेयर्स का स्टाइल भी काफी ट्रेंडी है। रेड कारपेट पर या तो बिलकुल डार्क कलर को चुनना चाहिए या फिर बिलकुल लाइट और न्यूड कलर भी इन दिनों फैशन में है। कम से कम ऐसेसरिज़ और खूबसूरत स्मोकी आय मेकअप मेरा स्टाइल है।“ उर्वशी ने हमें बताया कि वो रेड कारपेट, पार्टीज़ और इवेंट्स से कभी बोर नहीं होती और उन्हें हर समय फोटो रेडी रहना पसंद है। वो घर पर भी अपने आपको भले ही नो-मेकअप में रखती हैं मगर इस बात का ध्यान ज़रूर रखती हैं कि उन्हें हर समय प्रेजेंटेबल रहना है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों