होली के त्यौहार पर रंग न खेले जाएं तो यह त्यौहार अधूरा सा ही लगता है। मगर होली के रंग को बालों और त्वचा से आसानी से निकाल पाना आसान नहीं होता है। इसलिए अधिकतर लोग प्री-होली और पोस्ट-होली स्किन और हेयर केयर टिप्स की तलाश में रहते हैं। खासतौर पर होली का रंग त्वचा से कई दिनों तक नहीं जाता है।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि होली खेलने के तुरंत बाद आप चेहरे को साफ कर लें। मगर साधारण फेसवॉश या साबुन से अगर आप चेहरा साफ करने की सोच रही हैं तो भूल जाएं कि त्वचा पर से रंग निकल पाएगा। इसलिए होली के रंग को छुड़ाने के लिए आपको उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए।
आप घर पर ही उबटन तैयार कर सकती हैं, मगर आपकी त्वचा के लिए कौन सा उबटन बेस्ट रहेगा यह जानना भी जरूरी है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, ' त्वचा से डेड स्किन को रिमूव करने के लिए उबटन का इस्तेमाल बरसों से किया जा रहा है। होली खेलने के बाद त्वचा से रंग निकालने के लिए भी आप उबटन की मदद ले सकती हैं।'
इतना ही नहीं, शहनाज हुसैन होली के रंग छुड़ाने के लिए स्किन टाइप के अनुसार 7 तरह के अलग-अलग उबटन घर पर तैयार करने की विधि भी बताती हैं-
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: स्किन टाइप के अनुसार कैसे वॉश करें चेहरा, जानें टिप्स
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips:क्या फिटकरी से सफेद बाल हो जाते हैं काले, शहनाज हुसैन से जानें
सामग्री
विधि
सामग्री
2 बड़े चम्मच खीरे का पेस्ट
2 बड़े चम्मच पपीते का पल्प
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
1 बड़ा चम्मच दही
3 बड़े चम्मच ओट्स
चुटकीभर हल्दी
विधि
एक बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब इस उबटन को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
30 मिनट बाद चेहरे को रगड़ते हुए साफ कर लें।
इस उबटन के इस्तेमाल से स्किन टैनिंग के समस्या कम हो जाएगी।
शहनाज हुसैन के द्वारा बताए गए इन होममेड उबटन का इस्तेमाल अपनी स्किन टाइप के अनुसार जरूर करके देखें। होली के रंग उतारने के साथ ही यह त्वचा को और भी कई फायदे पहुंचा सकते हैं।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।