होली के त्यौहार पर रंग न खेले जाएं तो यह त्यौहार अधूरा सा ही लगता है। मगर होली के रंग को बालों और त्वचा से आसानी से निकाल पाना आसान नहीं होता है। इसलिए अधिकतर लोग प्री-होली और पोस्ट-होली स्किन और हेयर केयर टिप्स की तलाश में रहते हैं। खासतौर पर होली का रंग त्वचा से कई दिनों तक नहीं जाता है।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि होली खेलने के तुरंत बाद आप चेहरे को साफ कर लें। मगर साधारण फेसवॉश या साबुन से अगर आप चेहरा साफ करने की सोच रही हैं तो भूल जाएं कि त्वचा पर से रंग निकल पाएगा। इसलिए होली के रंग को छुड़ाने के लिए आपको उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए।
आप घर पर ही उबटन तैयार कर सकती हैं, मगर आपकी त्वचा के लिए कौन सा उबटन बेस्ट रहेगा यह जानना भी जरूरी है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, ' त्वचा से डेड स्किन को रिमूव करने के लिए उबटन का इस्तेमाल बरसों से किया जा रहा है। होली खेलने के बाद त्वचा से रंग निकालने के लिए भी आप उबटन की मदद ले सकती हैं।'
इतना ही नहीं, शहनाज हुसैन होली के रंग छुड़ाने के लिए स्किन टाइप के अनुसार 7 तरह के अलग-अलग उबटन घर पर तैयार करने की विधि भी बताती हैं-
ऑल स्किन टाइप के लिए उबटन
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 2 बड़े चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच आटे का चोकर
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1 बड़ा चम्मच तिल का तेल
विधि
- एक बाउल में इन सभी सामग्रियों को मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।
- चेहरे पर यह होममेड संतरे और नींबू के छिलके का उबटन हाथों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं।
- 5 मिनट तक चेहरे को इस उबटन से रगड़ें और फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
नॉर्मल और ड्राई स्किन वालों के लिए उबटन
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
- 4 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर
विधि
- एक बउल में मिलक पाउडर लें और इसमें शहद और गुलाब जल डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसमें मुल्तानी मिट्टी भी मिला सकती हैं।
- 20 मिनट बाद इस उबटन को चेहरे से उतार लें और चेहरे को पानी से साफ कर लें।
ड्राई स्किन के लिए उबटन
सामग्री
- 3 बड़े चम्मच आटे का चोकर
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच दूध
- 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
विधि
- एक बाउल लें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और दूध में हाथ डिप करते हुए चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ें।
- 15 मिनट बाद उबटन को चेहरे से साफ कर लें और चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

बहुत ज्यादा ड्राई स्किन के लिए उबटन
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल
- 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 2 बड़े चम्मच बादाम का तेल
विधि
- एक बाउल लें और उसमें यह सारी सामग्री डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब आप इस एलोवेरा उबटन को चेहरे, हाथ और पैर में लगे होली के रंग को छुड़ाने के लिए यूज कर सकती हैं।
- 30 मिनट बाद आप इस उबटन को उतार कर नहा सकती हैं।
नॉर्मल स्किन के लिए उबटन
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच ओट्स
- 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल
- 1 बड़ा चम्मच तिल का तेल
विधि
- एक बाउल में सभी सामग्रियों को लें और अच्छे मिक्स करें।
- शहनाज कहती हैं, 'एलोवेरा जैल त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि यह त्वचा को मॉइश्चराइज तो करता ही है, साथ ही इसमें जिंक की भी अच्छी मात्रा होती है। जिससे त्वचा को हीलिंग इफेक्ट मिलता है।'
- अब आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें और 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
ऑयली स्किन के लिए उबटन
सामग्री
- 4 बड़ा चम्मच मूंग की दाल का पेस्ट
- 1 बड़ा चम्मच टमाटर का पल्प
- 4 बड़े चम्मच दही
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी
विधि
- रात में सोने से पहले मूंग की दाल को पानी में रातभर के लिए भिगो दें।
- दूसरे दिन सुबह दाल को पीस कर पेस्ट बना लें।
- अब एक बाउल में दाल का पेस्ट लें और इसमें बाकी की सारी सामग्री डालें।
- अब मूंग दाल के उबटन को चेहरे पर लाइट मसाज करते हुए लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
- इस उबटन से चेहरे में ब्राइटनेस आ जाएगी।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए उबटन
सामग्री
2 बड़े चम्मच खीरे का पेस्ट
2 बड़े चम्मच पपीते का पल्प
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
1 बड़ा चम्मच दही
3 बड़े चम्मच ओट्स
चुटकीभर हल्दी
विधि
एक बाउल में सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब इस उबटन को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
30 मिनट बाद चेहरे को रगड़ते हुए साफ कर लें।
इस उबटन के इस्तेमाल से स्किन टैनिंग के समस्या कम हो जाएगी।
शहनाज हुसैन के द्वारा बताए गए इन होममेड उबटन का इस्तेमाल अपनी स्किन टाइप के अनुसार जरूर करके देखें। होली के रंग उतारने के साथ ही यह त्वचा को और भी कई फायदे पहुंचा सकते हैं।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों