उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक आम बात है। मगर, सफेद बाल आखिर किसे अच्छे लगते हैं। जाहिर है सफेद बालों में बड़ी उम्र का दिखना कोई भी नहीं चाहता। खासतौर पर महिलाएंं तो कभी भी नहीं चाहेंगी कि वह बूढ़ी नजर आएं। हालांकि, बालों के सफेद होने का कारण केवल उम्र का ढलना नहीं होता। कई बार बालों के सफेद होने के अन्य कारण भी होे हैं। ऐसे में बालों को कलर करने का ट्रेंड तेजी से युवाओं में बढ़ता जा रहा है।
हालांकि, लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि बालों में कलरिंग करने से कलर में मौजूद कैमिकल्स बालों को खराब कर सकते हैं। कई लोग इस डर से बालों को रंगने के लिए नेचुरल तरीके तलाशते रहते हैं। मगर, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, 'बिना कलर के सफेद बालों को रंगा नहीं जा सकता है। हां, बाल खराब न हो इसके लिए आप बालों में 100 प्रतिशत नेचुरल कलर्स यूज कर सकते हैं। '
सफेद बालों को काला करने के कई नेचुरल तरीके भी बताए गए हैं। इनमें से एक तरीका फिटकरी से बालों को काला करना है। मगर, क्या सच में फिटकरी से बालों को काला किया जा सकता है? इस सवाल पर शहनाज हुसैन कहती हैं, ' फिटकरी से शरीर को कई तरह के लाभ हो सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है मगर, फिटकरी से बाल काले हो सकते हैं, इसके वैज्ञानिक तथ्य कहीं नहीं मिलते हैं। '
शहनाज हुसैन बताती हैं, 'फिटकरी में हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। केवल बालों के लिए ही नहीं बल्कि शरीर के कई हिस्सों को फिटकरी से लाभ मिलता है। आयुर्वेद में भी इसे महत्व दिया गया है। फिटकरी में सॉफ्ट करने वाली प्रॉपर्टीज भी होती हैं। '
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain के बताए मुल्तानी मिट्टी के ये हेयर पैक बालों में लाएंगे नई जान
केवल बालों की बात की जाए तो फिटकरी बालों को भी लाभ पहुंचाती है। शहनाज हुसैन आगे बताती हैं, ' अगर आपके घर में हार्ड वॉटर आता है तो इससे आपके बाल हार्ड और रफ हो सकते हैं। फिटकरी में बालों को सॉफ्ट बनाने वाली प्रॉपर्टीज होती हैं। इसके लिए आप रातभर के लिए बाल्टी में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा डाल कर छोड़ दें। दूसरे दिन इसी पानी से बालों को वॉश करें।'
ऐसा भी कहा जाता है कि फिटकरी से बालों को वॉश करने से हेयर फॉल कम हो जाता है। इतना ही नहीं फिटकरी के पानी से बाल धोने से स्कैल्प से बदबू भी नहीं आती है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो फिटकरी से बाल धोने पर उसमें भी आपको राहत मिलेगी। शहनाज कहती हैं, 'फिटकरी में क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह बालों के साथ ही स्कैल्प को भी साफ करती है।'
शहनाज कहती हैं, 'आंवला, ब्रह्मी, करी पत्ता, नारियल का तेल आदि कुछ ऐसे तत्व हैं जो उम्र से पहले बालों को सफेद होने से रोकते हैं। ऐसा हो सकता है कि फिटकरी भी बालों को सफेद होने से रोके। मगर यह सफेद बालों को काला नहीं कर सकती है। हालांकि, कई जगह यह बात कही गई है कि गुलाब जल और फिटकरी को साथ में मिक्स करके लगाया जाए तो सफेद बालों का रंग डार्क हो जाता है। मगर इसका प्रूफ कहीं नहीं मिलता है।'
इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: बालों की ग्रोथ के लिए बहुत काम के हैं शहनाज़ हुसैन के ये देसी नुस्खे
शहनाज बताती हैं, ' बालों में गरम नारियल तेल लगाएं। इसके बाद एक टॉवल को गरम पानी में डिप करें और निचोड़ लें। इस टॉवल को बालों में बांधें। 5 मिनट तक बंधा रहने के बाद 3 से 4 बार इस प्रक्रिया को रिपीट करें। इससे बालों को फायदा मिलता है साथ ही स्कैल्प तेल को एब्जॉर्ब कर लेता है। ' शहनाज बालों में माइल्ड शैंपू यूज करने की भी सलाह देती हैं। वह कहती हैं, 'बाल ड्राय हैं तो आपको शैम्पू करने के बाद क्रीमी हेयर कंडीशनर लगाना चाहिए।' इसके साथ ही शहनाज बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने के लिए स्प्राउट्स खाने की सलाह देती हैं।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik,Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।