सर्दियों के मौसम में त्वचा का ड्राई होना एक आम बात है। मगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई होती है तो आपको उसकी एक्सट्रा केयर जरूर करनी चाहिए। इसके लिए आप बाजार में मिलने वाली कोल्ड क्रीम, मॉइश्चराइजर और अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर अपनी त्वचा को नेचुरल तरीके से नरिश करना है तो आपको कुछ घरेलू उपायों को आजमाना चाहिए।
आज हम आपको घर पर बनने वाले कुछ खास तरह के उबटन के बारे में बताएंगे, जिन्हें सर्दियों के मौसम में त्वचा पर लगा कर आप त्वचा की ड्राईनेस को कम कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Skin care Tips: इन 5 उबटनों से ग्लोइंग त्वचा के साथ यंग लुक पाएं
ड्राई स्किन के लिए उबटन
- 1. संतरे के छिलके का उबटन
- 2. चावल के आटे का उबटन
- 3. केले का उबटन
ड्राई स्किन के लिए होममेड उबटन के फायदे
1. संतरे के छिलके से बने उबटन को त्वचा पर लगाने से वह बहुत ही अच्छी तरह से एक्सफोलिएट हो जाती है। इससे डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है और चेहरे पर ग्लो आ जाता है। साथ ही संतरे के छिलके में मौजूद ऑयल से त्वचा का रूखापन दूर हो जाता है।
3. केले को त्वचा पर लगाने से ड्राईनेस भी खत्म होती है और एक्सट्रा ऑयल भी त्वचा से रिमूव हो जाता है। चेहरे के डार्क स्पॉट्स से लेकर रिंकल्स तक को कम करने में केले का उबटन फायदेमंद होता है।
इसे जरूर पढ़ें: Homemade Ubtan: आपकी त्वचा के लिए कौन सा उबटन है बेस्ट, जानिए इसे बनाने का सही तरीका
1. संतर के छिलके का पाउडर, बेसन, चंदन, दूध से बना उबटन
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच बेसन
- 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- 2 बड़े चम्मच दूध
- चुटकीभर हल्दी
विधि
- सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सुखा लें।
- इसके बाद संतरे के छिलकों का पाउडर बना लें।
- अब एक बाउल लें और उसमें संतरे के छिलके का पाउडर, चंदन पाउडर, बेसन और दूध मिक्स करें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस होममेड उबटन को उतारें।
- चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
2. चावल के आटे का उबटन
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
विधि
- आपको सबसे पहले चावल को पीस कर उसका आटा तैयार करना है।
- फिर चावल के आटे को एक बाउल में लें और उसमें शहद, एलोवेरा, गुलाब जल और हल्दी डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 10 मिनट बाद ही हल्के हाथों से रगड़ते हुए इस उबटन को छुड़ा लें।
- इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- चावल का आटा बहुत जल्दी सूखने लगता है। इस लिए 10 मिनट से ज्यादा इसे त्वचा पर न लगा रहने दें।

3. केले का उबटन
सामग्री
- 1 केला मैश किया हुआ
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच ओट्स का पाउडर
- चुटकीभर हल्दी
विधि
- सबसे पहले एक कटोरी में केला लें और उसे मैश कर दें।
- अब इस केले में शहद, ओट्स का पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिलाएं।
- इसके बाद आप इस मिश्रण को हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लें।
अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो आपको त्वचा विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही इन उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों