herzindagi
dry face treatment tips

केवल नेचुरल चीजों से मिलकर बने इस उबटन से त्वचा की ड्राईनेस हो सकती है कम

त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं तो घर पर आसान स्‍टेप्‍स में बनाएं ये उबटन और स्किन ड्राईनेस को करें कम। 
Editorial
Updated:- 2022-10-14, 07:00 IST

मौसम में बहुत तेजी से बदलाव आ रहा है। इसका असर त्वचा पर भी साफ देखा जा सकता है। सर्दियों के आने पर जो ठंडी हवा चलती है और मौसम में तरावट आती है, उससे कई लोगों की त्वचा ड्राई हो जाती है।

ड्राई स्किन होने पर कई बार त्वचा में रैशेज आ जाते हैं, तो कई बार खाल उखड़ने लगती है। ऐसे में चेहरे की खूबसूरती भी प्रभावित होती है। आपको बाजार में ड्राई स्किन की देखभाल करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे।

अगर आप मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्‍ट्स की जगह किसी घरेलू नुस्‍खे की तलाश में हैं, तो आपको आज हम एक उबटन बनाने की विधि बताएंगे, जो आपकी त्वचा को न केवल ड्राईनेस से बचाएगी बल्कि और भी कई लाभ पहुंचाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में त्‍वचा में चमक ला सकते हैं ये 'होममेड उबटन'

why is my face itchy and dry

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच चंदन पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच दूध की मलाई
  • 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 2 चुटकी हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को डाल लें।
  • फिर इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें। ध्‍यान रखें कि एक भी गुल्‍ठी न पड़ रही हो।
  • अब आप इस होममेड उबटन को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगा सकती हैं।
  • आपको आहिस्‍ता-आहिस्‍ता हाथों को गोल-गोल घुमाना होगा।
  • इसके बाद आप उबटन को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगा रहने दें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपको उबटन को पूरी तरह से चेहरे पर सूखने नहीं देना है।
  • बाद में आपको दोबारा आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को रगड़ते हुए उबटन को रिमूव करना होगा।
  • इसके बाद आप साधारण पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों के मौसम में ये 3 होममेड उबटन स्किन का रूखापन करेंगे दूर

ubtan to reduce skin dryness

उबटन लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

  • उबटन लगाने से पहले चेहरे को एक बार केवल पानी से साफ कर लें। यदि कोई मेकअप लगा है तो उसे मेकअप रिमूवर या फिर गुलाब जल की मदद से साफ कर लें।
  • इसके बाद आप चेहरे पर उबटन लगाएं। उबटन को कभी भी होंठों और आंखों के आसपास न लगाएं।
  • उबटन लगाते वक्त बहुत तेजी से त्वचा को रगड़ने की आवश्यकता नहीं है, इससे स्किन रैशेज की समस्या हो सकती है।
  • आपको बालों से बचाते हुए उबटन लगाना चाहिए। बालों में उबटन लग जाता है तो रिमूव करते वक्‍त बाल खिंचते हैं, जो कष्टकारी होता है।
  • अगर आपके चेहरे पर कोई घाव है या मुंहासे निकले हुए हैं, तो आपको उबटन लगाने से बचना चाहिए।
  • त्वचा अगर बहुत अधिक सेंसिटिव है, तो आपको बिना स्किन एक्सपर्ट की सलाह के यह उबटन चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।

उबटन लगाने से क्या होंगे फायदे

  • इस उबटन में जहां बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा और डेड स्किन को रिमूव करेगा। वहीं चंदन त्वचा को ब्लीच करेगा और निखारेगा।
  • उबटन में मलाई, शहद और गुलाब जल का काम त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करके उसका रूखापन दूर करना है।
  • इस उबटन में हल्दी और विटामिन-ई कैप्सूल भी डाला जाएगा, जो डैमेज स्किन सेल्स को न केवल रिपेयर करेगा बल्कि त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ भी बनाएगा।

ऐसे में कहा जा सकता है कि ऊपर बताई गई उबटन की विधि ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए मददगार तो साबित होगी ही, साथ ही इस उबटन के प्रयोग से चेहरे पर निखार भी खिल उठेगा।

नोट- इस उबटन को त्वचा पर लगाने से पहले आपको एक बार स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।