टीवी और बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस सुचेता खन्ना अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। दिल्ली के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुचेता खन्ना मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 2011 में फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में सुचेता ने अपने किरदार से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। इसके अलावा वह फिल्म 'अंजाना-अनजानी' और 'सैंडविच' में भी नजर आ चुकी हैं। अगर सुचेता के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू शो 'हरी मिर्ची और लाल मिर्ची' से किया था। लेकिन सबटीवी के पॉपुलर शो लापतागंज में 'इंदुमती' के किरदार में खासतौर पर उन्हें काफी पसंद किया गया। सुचेता खन्ना जब भी स्क्रीन पर नजर आती हैं, उनकी बेदाग त्वचा और ग्लोइंग स्किन उनके अपीयरेंस को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना देती है। सुचेता ने HerZindagi से Exclusive बातचीत में अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट शेयर किया है।
बेसन और दूध से मिलता है खूबसूरत त्वचा
बेसन दूध और हल्दी जैसे तत्व स्किन केयर में काफी असरदार माने जाते हैं और सुचेता खन्ना भी इन कुदरती तत्वों पर भरोसा करती हैं। वह बताती हैं, 'मैं अपनी त्वचा की देखभाल के लिए टीनेज से ही अपनी मां का आजमाया नुस्खा इस्तेमाल करती हूं। इसके लिए मैं बेसन दूध और हल्दी को मिलाकर पैक तैयार करती हूं और नियमित रूप से अपनी त्वचा पर लगाती हूं। इससे स्किन में कसावट बनी रहती है और चेहरा जवां नजर आता है।'
इसे जरूर पढ़ें: Home Salon: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए होम सेलोन का बढ़ रहा है क्रेज, टाइम के साथ पैसों की भी बचत
मनीषा कोइराला का बताया नुस्खा भी आजमाती हैं सुचेता खन्ना
मनीषा कोईराला बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं और उनकी खूबसूरती की सुचेता खन्ना भी कायल रही हैं। एक बार सुचेता ने मनीषा से सेट पर मुलाकात के दौरान उनसे अपनी दमकती त्वचा का राज पूछा। वह बताती हैं, 'मनीषा कोईराला बहुत खूबसूरत हैं और उनकी स्किन भी बहुत अच्छी है। उन्होंने बताया था कि लाल मसूर की दाल में या तो दूध या नींबू मिलाकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाइए और सूख जाने के बाद उसे हटा दीजिए। उससे चेहरे की स्किन स्मूद हो जाती है और अच्छा ग्लो आ जाता है। मैं यह नुस्खा आज भी इस्तेमाल करती हूं।
इसे जरूर पढ़ें:Beauty Tips: यामी गौतम जैसी गोरी-गोरी रेशमी त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स
'मॉश्चराइजर इस्तेमाल करती हूं'
सुचेता मॉश्चराइजर का नियमित इस्तेमाल करती हैं। सुचेता बताती हैं, 'मैं रात को सोने से पहले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करती हूं। जब भी बाहर निकलना होता है, तो मैं उससे पहले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करती हूं। लेकिन इसके अलावा मैं कोई भी स्किन केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हूं।
गर्मियों में मुलतानी मिट्टी का करती हूं इस्तेमाल
सुचेता मौसम के हिसाब से अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। वह बताती हैं, 'मैं गर्मियों में स्किन की सफाई के लिए मैं मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल करती हूं। दूध-बेसन में नींबू डालकर उसका इस्तेमाल करती हूं, ताकि स्किन पूरी तरह साफ हो जाए। इसके अलावा त्वचा की कोमलता से सफाई करने वाले फेसवॉश का इस्तेमाल करती हूं।'
'बादाम तेल से मेकअप रिमूव करती हूं'
आज के समय में बाजार में कई तरह के मेकअप रिमूविंग प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन सुचेता सिर्फ कुदरती चीजों पर भरोसा करती हैं। सुचेता बताती हैं, 'मैं मेकअप रिमूव करने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल करती हूं।'
'शूटिंग के अलावा नहीं करती मेकअप'
टीवी एक्ट्रेसेस को स्क्रीन पर दिखने के लिए हैवी मेकअप करना पड़ता है, इससे स्किन को ब्रीद करने का मौका नहीं मिलता, ऐसे में त्वचा को तरोताजा बनाए रखने के लिए सुचेता शूटिंग से फुर्सत पाने के बाद अपनी स्किन पर किसी तरह के मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वह बताती हैं, 'जब शूट नहीं होता है या फिर एक प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद दूसरा प्रोजेक्ट शुरू होने में वक्त होता है तो मैं उस दौरान किसी तरह के मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हूं। इससे मेरी स्किन को ब्रीद करने का मौका मिलता है।'
All Images Courtesy: Instagram(@isucheta)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों