स्किन को खूबसूरती बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। कुदरती तत्वों से लेकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट तक महिलाएं अपनी अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए हर संभव तरीका अपनाती हैं। लेकिन उनका सबसे ज्यादा ध्यान चेहरे पर होता है। ऐसे में गर्दन के कालेपन पर कई बार महिलाओं का ध्यान नहीं जा पाता। गर्दन पर अगर मैल रह जाए तो यह चीज देखने में खराब लगती है। अगर आपकी गर्दन भी चेहरे की तुलना में ज्यादा डार्क नजर आती हैं और आप वहां का कॉम्प्लेक्शन निखारना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ आसान से तरीके आजमा सकती हैं।
बहुत सी महिलाएं सेहतमंद रहने के लिए कच्चा पपीता खाती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कच्चा पपीता स्किन पर गोरा निखार पाने के लिए भी बहुत फायदेमंद है। गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप इससे आसानी से पैक बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले कच्चे पपीते को टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें। इसके बाद इसमें गुलाब जल और एक चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अगर इस पेस्ट को गर्दन पर लगा लें और 15 मिनट बाद इसे मलते हुए धो लें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपकी गर्दन का रंग साफ नजर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: नाखून से मेहंदी के निशान हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
चेहरे की त्वचा को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिएनींबू और शहद को सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है। ये दोनों तत्व स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और पोषण भी देते हैं। इन कुदरती तत्वों से मुरझाई त्वचा भी खिल उठती है। अगर आप इन तत्वों से गर्दन का निखार बढ़ाना चाहती हैं तो एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस पैक को गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को पानी से धो लें। इस पैक से स्किन का कालापान तुरंत साफ हो जाता है। नियमित रूप से यह पैक इस्तेमाल करने से गर्दन के कालेपन के साथ झुर्रियों की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।
किचन में इस्तेमाल होने वाल बेकिंग सोडा आप स्किन की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा से गर्दन साफ करने के लिए आप दो चम्मच बेकिंग पाउडर एक कटोरे में ले लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। गाढ़ा पेस्ट बन जाने पर इसे गर्दन पर लगा लें। 5 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। नियमित रूप से यह तरीका अपनाने से कुछ ही दिनों में आपकी गर्दन का रंग साफ नजर आने लगेगा। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों पर बेकिंग सोडा पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Dhawak Baking Soda - 400 Grams, जिसकी M.R.P.₹250.00, आप सिर्फ ₹159.00 में पा सकती हैं।
नींबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। यह स्किन के लिए नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। अगर आप निचोड़े हुए नींबू से गर्दन वाले हिस्से पर रगड़ें और उसके बाद नहा लें तो गर्दन का मैल आसानी से निकल जाता है। आप हफ्ते में 2-3 बार नींबू का गर्दन की सफाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:मुंहासों के दाग-धब्बे खूबसूरती कर रहे हैं खराब? जानें कैसे पा सकते हैं इससे कुछ राहत
अगर आप गर्दन की त्वचा को कोमलता से साफ करना चाहती हैं तो बेसन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच बेसन और एक चम्मच नींबू के रस को एक कटोरे में ले लें। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस लेप को गर्दन पर लगा लें। 10 मिनट पर मलते हुए इसे छुड़ा लें। आप पाएंगी कि लेप लगाने से स्किन की गंदगी साफ हो गई है और त्वचा ग्लोइंग नजर आ रही है।
अगर आप ब्यूटी और मेकअप के बारे में पढ़ना पसंद करती हैं और घर बैठे खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको घर बैठे आसानी से ब्यूटिफुल लुक पाने के आसान टिप्स मिलते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।