लिपस्टिक लगाना हर एक लड़की की पहली पसंद होता है। लेकिन जब बात हो समर सीज़न की, तो लिपस्टिक के शेड्स भी थोड़े अलग होने चाहिए। आमतौर पर लड़कियों की पहली पसंद रेड लिपस्टिक ही होती है और हो भी क्यों न, रेड लिपस्टिक हर ड्रेस के साथ मैच जो करती है। लेकिन जब आप अपनी रेड लिपस्टिक से बोर हो गयी हों, तो आप कुछ हट कर शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं।
आप चाहें गर्मियों की पार्टी में जा रही हों या फिर पार्टनर के साथ डिनर डेट प्लान कर रही हों लिपस्टिक के ये खूबसूरत शेड्स ट्राई कर सकती हैं। आइए Auric Beauty के मेकअप एक्सपर्ट से जानें कि गर्मियों में लिपस्टिक के कौन से शेड्स आपको परफेक्ट लुक दे सकते हैं।
बबल गम पिंक
मज़ा, युवा और चुलबुला, ये विशेषण इस लिपस्टिक शेड का पूरी तरह से वर्णन करते हैं। अगर आप किसी नाईट पार्टी में या फिर पार्टनर के साथ डिनर पर जा रही हैं तो इस मस्ती भरे शेड के साथ अपने होठों की खूबसूरती को फ्लॉन्ट करें। आप इसे एक ही समय में एक फ्लोरल प्रिंट या डॉटेड ड्रेस के साथ मैच करके अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:लिपस्टिक लगाने के ये फायदे जानकर आप भी हो जाएंगी खुश
डीप वाइन
यदि आप नाईट पार्टी के लिए एक लुभावनी ब्लैक,पर्पल या क्रीम रंग की पोशाक पहन रही हैं, तो इसे एक डीप वाइन शेड के साथ मैच करना एक अच्छा विकल्प है। यह एक काले या क्रीम रंग की पोशाक को पूरक करता है और गर्मियों के लिए एक परफेक्ट शेड भी है। Auric Beauty के मेकअप एक्सपर्ट सूक्ष्म और न्यूनतम मेकअप के साथ मिलकर इस शेड के दो कोट्स अप्लाई करने की सलाह देते हैं।
न्यूड शेड्स
यदि आप न्यूड शेड्स का उपयोग केवल मीटिंग्स और औपचारिक सेटिंग्स को सीमित करने के लिए करती हैं, तो यह उच्च समय है जब आप इसे एक नाईट पार्टी में भी आजमा सकती हैं। गर्मियों के मौसम में न्यूड शेड्स आपके लुक को परफेक्ट बनाने के लिए जादू का काम कर सकते हैं। इसे व्यापक रूप से लिपस्टिक के प्रति उत्साही लोगों द्वारा सबसे सुरक्षित शेड के रूप में माना जाता है, न्यूड शेड्स मेकअप के नए शौक के लिए एकदम सही हैं।
पैशनेट प्लम
यदि आप मेकअप के लिए थोड़ी उत्साही हैं और अपने लुक्स के साथ अपनी डिनर डेट को परफेक्ट बनाना चाहती हैं तो आपके लिए पैशनेट प्लम सबसे अच्छा शेड है। यदि आप आमतौर पर बोल्ड रंग नहीं पसंद करती हैं तब भी किसी भी पार्टी के लिए ये आपको परफेक्ट लुक दे सकता है। यह शेड सभी स्किन टोन पर बहुत खूबसूरत लगता है।\
इसे जरूर पढ़ें:अपनी स्किन टोन के अनुसार इस तरह चुनें सही पिंक लिपस्टिक
ऑरेंज कलर
यह चमकदार शेड एक बोल्ड संदेश भेजती है और प्रत्येक महिला के लिए जरूरी है। आप ऑरेंज से लेकर लाइट ऑरेंज कलर का कोई भी शेड चुन सकती हैं। ऑरेंज कलर भी किसी भी ड्रेस के साथ आपको परफेक्ट लुक देगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों