हमें नहाने में मदद करने से लेकर खाने जैसी महत्वपूर्ण चीजें करने तक, वह सबसे मूल्यवान हैं। हालांकि, जब उनकी देखभाल करने की बात आती है तो हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। इस लेख में, हम आपको ऐसे हैक्स बताने में मदद करेंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने हाथों को जवां और सुंदर बनाए रख सकती हैं।
जी हां, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा पतली होती जाती है और हाथों के पिछले हिस्से की चर्बी कम होती जाती है। कम मात्रा और घटी हुई लोच ट्रांसलूसेंट त्वचा का उत्पादन करती है जो झुर्रीदार होती है और एज स्पॉट्स विकसित करती है।
शरीर के किसी भी अन्य हिस्से की तुलना में हाथ सूर्य और अन्य हानिकारक तत्वों के संपर्क में ज्यादा आते हैं। इसके अलावा, क्योंकि इनका अधिक इस्तेमाल होता है, इसलिए हाथ दिन भर में अधिक बार धोए जाते हैं। गर्म पानी में बार-बार धोने से प्राकृतिक तेल निकल जाते हैं जो आपकी त्वचा को चिकनाई देते हैं और ड्राईनेस से बचाते हैं।
हैक नंबर- 1: मॉइश्चराइजर
पर्यावरण में मौजूद गंदगी के कारण हम अक्सर अपने हाथ धोते हैं। यह प्राकृतिक तेल को हाथ से दूर कर देता है जिससे हाथ ड्राई और डैमेज दिखाई देते हैं। मॉइश्चराइजर त्वचा के लिए हाइड्रेशन की तरह काम करता है। अपने हाथों को हर समय पोषण देने के लिए आपको अपने हाथों पर मॉइश्चराइजर की एक अच्छी परत लगानी चाहिए। आप हाथों के लिए घर पर भी आसानी से मॉइश्चराइजर बनाकर लगा सकती हैं।
सामग्री
- बादाम का तेल- 1/2 कप
- नारियल का तेल- 1/4 कप
- शिया बटर- 2 चम्मच
- विटामिन ई ऑयल- 1 चम्मच
- वैनिला एसेंशियल ऑयल- 4 या 5 बूंदें
विधि
- आप अपना होममेड मॉइश्चराइजर बनाने के लिए उपरोक्त सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर इसकी थोड़ी मात्रा अपने हाथों पर लगाएं।
- सर्कुलर मोशन में मालिश करें जब तक कि त्वचा इसे अवशोषित न कर ले।
- अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इसे दिन में 3-4 बार इस्तेमाल करें।
हैक नंबर- 2: एक्सफोलिएट
चेहरे की तरह ही हाथों की देखभाल के लिए सिर्फ क्लींजिंग ही काफी नहीं है। आपको उन्हें भी एक्सफोलिएट करना चाहिए। एक्सफोलिएशन पोर्स में जमा अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है, जिससे त्वचा की उम्र बढ़ती है।
सामग्री
- चीनी- 1 चम्मच
- ऑलिव ऑयल- 1/2 चम्मच
विधि
- आप चीनी को ऑलिव ऑयल के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसे अपने हाथों पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में त्वचा को एक्सफोलिएट करें।
- हाथों को रिंस करें और घर का बना मॉइश्चराइजर लगा लें।
- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें।
हैक नंबर- 3: मिनी मैनीक्योर
आपको अपने हाथों की उतनी ही देखभाल करनी चाहिए जितनी आप अपनी त्वचा की। इसके लिए आपको प्रोफेशनल की मदद लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप घर पर ही अपने लिए मिनी मैनीक्योरसेशन कर सकती हैं।
विधि
- अपने क्यूटिकल्स को खोलने के लिए बस अपने हाथों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं।
- उन्हें धीरे से एक्सफोलिएट करें और क्यूटिकल्स को पुश करें।
- आप सही टूल्स का इस्तेमाल करके नाखूनों के आसपास की डेड स्किन को भी हटा सकती हैं।
- साफ करें और हाथों को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें।
- हर महीने दो बार मैनीक्योर रूटीन का फॉलो करने से जवां और हेल्दी त्वचा रखने में मदद मिलती है।
त्वचा के विपरीत, हम अपने हाथों का बहुत अलग तरीके से इलाज करते हैं। हम झांवां और एक्सफोलिएटर के रूप में कठोर चीजों का उपयोग करते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपके बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिश वॉश में सबसे खराब केमिकल्स होते हैं इसलिए इन कामों को करते समय हमेशा दस्ताने पहनें। ये केमिकल्स उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करने के प्राथमिक कारणों में से एक हैं।
आप भी इन हैक्स को अपनाकर हाथों को लंबे समय तक जवां और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों