50 की उम्र में भी हाथों पर नहीं दिखेंगे wrinkles, ये टिप्‍स अपनाएं

आप भी इस आर्टिकल में दिए टिप्‍स को अपनाकर 50 की उम्र में भी हाथों को झुर्रियों से फ्री रख सकती हैं। 

tips to make hands look younger main

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू उपायों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बात जब हाथों की आती है तो वह अक्‍सर उसे नजरअंदाज कर देती हैं लेकिन बढ़ती उम्र का असर चेहरे के साथ-साथ हाथों से भी पता चलने लगता है। जी हां किसी महिला की उम्र की सही जानकारी उसके हाथों की बनावट से भी लग जाती है। इसलिए हाथों की देखभाल करना जरूरी होता है। बढ़ती उम्र के साथ तो यह और भी जरूरी हो जाता है।

सॉफ्ट और जवां दिखने वाले हाथों को हासिल करना कोई आसान काम नहीं है, खासकर उन हाथों के लिए जो पूरा दिन काम में बिताते हैं। यूं तो कई महिलाएं हाथों की चमक और उसे जवां बनाए रखने के लिए हल्की मसाज करती हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो आसानी से की जा सकती हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ उपयोगी टिप्स लेकर आए हैं जिनको अपनाने से महिलाएं 50 की उम्र के बाद भी हाथों की झुर्रियों को कम कर सकती हैं।

हमेशा सनस्क्रीन लगाएं

sunscreen for hands inside

बढ़ती उम्र में हाथों को जवां बनाए रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुझावों में से एक सनस्क्रीन का उपयोग करना है, जो हमें काले धब्बों से बचने में मदद करता है। ऐसा करने के लिए, बाहर जाने से 30 मिनट पहले, अपने हाथों के पिछले हिस्से पर अधिक मात्रा में सनस्क्रीन (एसपीएफ़ 50 या अधिक) लगाएं। साथ ही, पूरे दिन फिर से लगाना न भूलें।

इसे जरूर पढ़ें:हाथों को सुंदर और जवां दिखाने के लिए आजमाएं ये तरीके

हाथों को एक्सफोलिएट करें

नमी त्वचा में अच्‍छी तरह से प्रवेश करें, इसके लिए अपने हाथों को मॉइश्चराइज़ करने से पहले अतिरिक्त त्वचा को हटाना महत्वपूर्ण है। अपने हाथों को गर्म पानी से गीला करें और त्वचा पर सर्कुलर मोशन में धीरे से मालिश करने के लिए ब्रश या स्पंज (प्राकृतिक वाले पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं) का इस्‍तेमाल करें। इसके तुरंत बाद अपने पसंदीदा मॉइश्चराइज़र को लगाएं।

दस्‍ताने का इस्‍तेमाल करें

gloves for hand care inside

दस्ताने का उपयोग करना आपके हाथों को नुकसान और संभावित चोटों से सुरक्षित रखने का एक तरीका है जिससे काले धब्बे हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, ड्राइविंग के लिए दस्ताने का उपयोग करना आपके हाथों को यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाने का एक तरीका है। इसके अलावा, घर के कामों जैसे बर्तन धोना, बागवानी करना या यहां तक कि केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट्स को इस्‍तेमाल के दौरान दस्ताने पहनना अपने हाथों को ड्राईनेस या चोट लगने से बचाने के लिए महत्वपूर्ण है।

हाथों को हमेशा मॉइश्चराइज करें

हमेशा अपने साथ एक मॉइश्चराइजर रखें और जरूरत पड़ने इसका इस्‍तेमाल करें। यह सबसे अच्छे टिप्‍स में से एक है जो आपके हाथों को अच्छी तरह से पोषित और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है। नमी को बढ़ाने के लिए, आप यूरिया और सैलिसिलिक एसिड युक्त क्रीम भी आज़मा सकती हैं।

क्यूटिकल्स पर खास ध्यान दें।

ड्राई क्यूटिकल्स के कारण आपके हाथ गंदे दिखाई देते हैं। क्यूटिकल्स को मॉइश्चराइज करके आप अपने हाथों को सुंदर दिखा सकती हैं। आप विशेष मॉइश्चराइजिंग प्रोडक्‍ट्स या ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करके ऐसा कर सकती हैं। इसे अपने क्यूटिकल्स में धीरे से मालिश करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें:हाथों का कालापन दूर करने के लिए ये 5 टिप्‍स अपनाएं

नाखूनों की देखभाल करें

nail care tips inside

हाथों को जवां बनाए रखने के लिए नाखूनों की अच्‍छी देखभाल जरूरी होती है। चूंकि बैक्टीरिया और कवक आपकी त्वचा पर संक्रमण का कारण बन सकते हैं, इसलिए नाखूनों को चबाने की आदत छोड़ने पर विचार करें। इसके साथ ही हाथों की झुर्रियों से बचने के लिए नाखूनों की अच्छी शेप और हेल्‍दी बनाए रखें।

इन टिप्‍स को अपनाकर आप भी बढ़ती उम्र यानि 50 की उम्र में भी हाथों की सुंदरता को बनाए रख सकती हैं और झुर्रियों से छुटकारा पा सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP