हाथों की ड्राईनेस और रिंकल्स आपको अगर उम्र से पहले होने लगें तो ये यकीनन बहुत खराब लगते हैं। ये देखने पर ऐसा लगता है कि आपकी उम्र बढ़ रही है जबकि ऐसा होता नहीं है। हाथों की स्किन पर ध्यान न दिया जाए तो ये उन कुछ अंगों में से एक हैं जिनमें बहुत जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हम अपने हाथों को बार-बार पानी, साबुन आदि से धोने लगे हैं और ऐसे में हाथों की स्किन पर असर पड़ने लगा है। सैनेटाइजर का असर भी काफी है जो हाथों पर झुर्रियों को पैदा कर सकता है।
हमारे हाथ धूल, मिट्टी, पसीना, गंदगी, सूरज की धूप, गर्मी, साबुन, पानी, सैनेटाइजर के कारण ज्यादा जल्दी अपनी रौनक खो देते हैं और ऐसे में अगर आपने थोड़ा ध्यान नहीं रखा तो आपके हाथ उम्र से 5 साल तक बड़े भी लग सकते हैं।
इन गलितयों से जल्दी पड़ती हैं हाथों में झुर्रियां-
- अगर आप हाथों को सही तरीके से हाइड्रेट न करें तो।
- अगर आप खुद हाइड्रेटिंग और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर डाइट न लें तो।
- अगर हाथों को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन को निकाला न जाए तो।
- अगर बार-बार हार्ड साबुन का इस्तेमाल करते हों तो।
- अगर हाथों पर कोई ध्यान न देते हों तो।
- स्मोकिंग करने वालों के हाथ भी ऐसे ही रिंकल्स वाले हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- तीन गुना तेज़ी से बढ़ेंगे बाल अगर इस तरह से लगाएंगे मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक
ये सारी चीज़ें हाथों की स्किन को उम्रदराज़ बनाती हैं और इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप अपने हाथों का ख्याल रखें।
ऐसे में आपको क्या करना चाहिए इसे लेकर हम आपको कुछ होम रेमेडीज बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगी।
घर में मौजूद इंग्रीडियंट्स से बनाएं हाथों को जवां-
आज हम जो होम रेमेडी बताने जा रहे हैं वो एलोवेरा की मदद से ठीक हो जाएगा।
- आपको ताज़ा एलोवेरा जैल लेना है। आप एलोवेरा की पत्ती तोड़कर इसके कांटे निकाल लें और उसके बाद पत्तियों को बीच में से काट लें।
- आपको पत्तियों को अलग करने की जरूरत नहीं है। आप उन्हें बीच में से काट लीजिए और जैल वाले साइड में थोड़ा सा चावल का आटा छिड़क दीजिए।
- अब आपको ये स्क्रब अपने हाथों पर लगाना है। अगर आपके पास ताज़ा एलोवेरा जैल नहीं है तो आप बाज़ार वाला भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ताज़ा जैल ज्यादा अच्छा होता है।
- दोनों हाथों पर अच्छे से इसे लगाकर अपने हाथों को धो लें।

अब आपको दूसरी रेमेडी करनी होगी जो आपको स्क्रब करने के बाद हाथों को धोकर आपको इस रेमेडी का इस्तेमाल करना है।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों के लिए ये साबित हो सकते हैं बेस्ट बॉडी वॉश
- सबसे पहले 2 चम्मच नारियल का तेल लें। अगर ये वर्जिन या कोल्ड प्रेस नारियल का तेल है तो ये ज्यादा अच्छा है।
- इसमें आपको 2 विटामिन ई के कैप्सूल डालने हैं। बस यही आसान काम आपके हाथों को जवां बनाने के लिए काफी है।
आपको इसी तेल से दिन में दो बार अपने हाथों की अच्छे से मसाज करनी है। इसे उंगलियों के बीच, नाखूनों पर, आगे-पीछे हर जगह लगाएं।
ये छोटी सी होम रेमेडी आपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि ये हाथों को बहुत हाइड्रेट रखेगी और साथ ही साथ इनपर झुर्रियां पड़ने से भी रोकेंगी। इसके अलावा स्किन पर हैंड क्रीम आदि भी लगाते रहें क्योंकि आजकल हाथों की स्किन ज्यादा रूखी हो रही है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों