आपकी त्वचा को ग्लोइंग और बालों को शाइनी बनाने वाली घरेलू नुस्खों से आपको इस साल खूब फायदा हुआ। करीना कपूर खान से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट जैसी बीटाउन की तमाम हीरोइन्स की फैंस ने हमसे उनकी खूबसूरती के सीक्रेट जानना चाहे, हमने उन ब्यूटी टिप्स को घरेलू नुस्खों के साथ आपके साथ शेयर किया। यानि आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की तरह पैसे खर्च किये बिना कैसे खूबसूरत दिख सकती हैं ये ब्यूटी टिप्स आपको बताए। जिन घरेलू नुस्खों से आपको सबसे ज्यादा फायदा हुआ आइए आपको उनके बारे में बताते हैं
हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन गोरी और ग्लोइंग दिखे। अब ये तो सब महिलाएं जानती हैं कि इन्सटेंट व्हाइटनेस के लिए ब्लीच से बेस्ट कोई ऑप्शन नहीं है लेकिन ब्लीच की सबसे बड़ी दिक्कत है कि ये सबकी स्किन पर सूट नहीं करती तो ऐसे में आपको बिना किसी साइड इफेक्ट और पैसे खर्च किये यानि बिना ब्लीच और फेशियल के कैसे घर बैठे ग्लोइंग स्किन मिले ये घरेलू नुस्खे हमने आपके साथ शेयर किये
Read more:बिना ब्लीच और फेशियल के 15 मिनट में पाएं खूबसूरत त्वचा
अब घर पर कैसे अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाया जाए इस बारे में हर लड़की जानना चाह रही थी तो हमने आपको दही से लेकर मुल्तानी मिट्टी, नारियल के तेल तक वो सारे घरेलू उपाय बताए जिनसे आपके बाल हेल्दी बनें। ऑयली हेयर से लेकर ड्राय हेयर, दो मुंह वाले बाल, झड़ते बालों की समस्या जैसी हर प्रोब्लम से जुड़े घरेलू नुस्खों को हमने आपके साथ शेयर किया।
Read more: शाइनी एंड सिल्की हेयर के लिए बालों में इस तरह लगाएं 'दही'
चेहरे की तरह हाथों की खूबसूरती भी बेहद जरुरी होती है। आप दिन में कई लोगों से हाथ मिलाती हैं ऐसे में जब आपके हाथ रुखे होते हैं तो अच्छी स्किन और मेकअप के बाद भी आपका इम्प्रेशन सामने वाले पर खराब पड़ता है। ज्यादातर लड़कियां हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मैनिक्योर करवाती हैं लेकिन आप घर बैठे भी बिना मैनिक्योर के अपने हाथों को कैसे खूबसूरत बना सकती है ये घरेलू नुस्खे भी लड़कियों ने इस साल सबसे ज्यादा जानना चाहे।
Read more: ये 5 आदतें बिना मैनिक्योर के आपके हाथों को बनाएंगी फूलों सा नाज़ुक
हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है ऐसे में आपको अपनी स्किन के हिसाब से कौन सा उबटन लगाना चाहिये ये घरेलू नुस्खा भी हमने आपके साथ शेयर किया। मसूर की दाल से लेकर मुल्तानी मिट्टी, हल्दी चंदन, दही बेसन से बनने वाले कई तरह के उबटन बनाना सीखाए और ये भी बताया कि आपकी स्किन के लिए किस तरह का उबटन बेस्ट है।
Read more: आपकी त्वचा के लिए कौन सा उबटन है बेस्ट, जानिए इसे बनाने का सही तरीका
स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए लड़किया विदाउट स्लीव्स ब्लाउज़, सूट या ड्रेस पहनती हैं लेकिन कई लड़कियां जिनकी अंडरआर्म्स काली हो जाती है वो ये कपड़े नहीं पहन पाती ऐसे में अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने वाले घरेलू नुस्खे भी हमने आपके साथ शेयर किये इतना ही नहीं हमने आपको ये भी बताया कि अंडरआर्म्स काला क्यों होता है।
Read more: अंडरआर्म्स के बाल साफ करते समय ध्यान रखेंगी ये 5 बातें तो कभी काली नहीं होगी स्किन
आपको आप इसी तरह से हम ग्लोइंग स्किन से लेकर हेल्दी सिल्की शाइनी हेयर, खूबसूरत हाथ, गोरी गर्दन, अंडरआर्म्स को साफ करने वाले कई घरेलू नुस्खे और भी बताते रहेंगे। इन ब्यूटी टिप्स से आपको बिना पार्लर जाए आप कितनी खूबसूरत दिख सकती हैं ये या आपको इनसे कितना फायदा हुआ आप भी इसी तरह हमारे साथ जरुर शेयर करती रहें। इतना ही नहीं आप और किस बारे में जानना चाहती है ये herzindagi के फेसबुक पर हमारे साथ जरुर शेयर करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।