एक्सटेंशन के साथ बनाएं ये हेयरस्टाइल्स, बाल दिखेंगे खूबसूरत

आज हम आपके लिए ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जिन्हें एक्सटेंशन के साथ बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं ट्रेंडी हेयरस्टाइल के बारे में-  

 
trendy hairstyles with extension in hindi

यार....कल मेरे दोस्त की शादी है.....कपड़े तो डिसाइड हो गए हैं, लेकिन कोई खास हेयरस्टाइल समझ नहीं आ रहा है...। हे क्यों? हेयरस्टाइल सेलेक्ट करना सबसे आसान काम है जैसे कपड़े, वैसा हेयरस्टाइल। नहीं यार.....मेरी ड्रेस ट्रेडिशनल है जिस पर हेयरस्टाइल भी ट्रेडिशनल अच्छा लगेगा।

तो दिक्कत कहां है फिर ....अगर तेरा सूट है, तो फ्रेंच चोटी बांध लें। तुझे पता नहीं है... मेरे बाल छोटे हैं जिसमें कोई खास हेयरस्टाइल बंध पाएगा। अरे...तो एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना। हेयर स्टाइलिंग में हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुआ है।

अपने हेयर को इंस्टेंट थिक बनाने और उसमें वॉल्यूम एड करने का सबसे अच्छा तरीका होता है हेयर एक्सटेंशन को इस्तेमाल करना। तो देर किस बात की आइए जानते हैं एक्सटेंशन के साथ कौन से हेयरस्टाइल बन पाएंगं।

फ्रेंच चोटी

फ्रेंच चोटी लंबे बालों पर ज्यादा अच्छी है। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो एक्सटेंशन की मदद से चोटी को लंबा और मोटा बनाया जा सकता है। बता दें कि फ्रेंच चोटी को फ्रेंच ब्रैड भी कहा जाता है। इसमें बालों को तीन-स्टैंड में बांटा जाता है और एक खूबसूरत चोटी का रूप दिया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-एक नहीं, इन चार तरीकों से बनाएं फ्रेंच ब्रेड और पाएं स्टाइलिश लुक

कैसे बनाएं?

how to make french choit in hindi

  • यह हेयरस्टाइल बनाना बहुत आसान है, जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने आगे के बालों की मांग निकालकर हाफ फ्रेंच चोटी बनाने के लिए तैयार कर लें।
  • बालों को तीन हिस्सों में बांट लें और आगे के हिस्से की फ्रेंच चोटी बांध लें और पीछे के बालों को ऐसा ही रहने दें।
  • फ्रेंच को पिंस की मदद से सिक्योर कर सकती हैं। बेहतर होगा कि पिंस की जगह रबड़ बैंड का इस्तेमाल करें।
  • बालों को पीछे से स्ट्रेट कर लें और फिर पूरे बालों पर स्प्रे कर लें।

ट्विस्टेड रैप पोनीटेल

अगर आप ड्रेस पहन रही हैं, तो ट्विस्टेड रैप पोनीटेल से अपने बालों को नया लुक दें। इस हेयरस्टाइल को बनाना बहुत आसान है बस नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे बनाएं?

  • बालों को सुलझा लें और फिर बालों को सीधा कर लें।
  • सीधा करने के बाद बालों को पीछे लेकर जाएं।
  • बालों को एक साथ ऊंचा करें और जितना ऊपर लेकर जाना है लेकर जाएं।बालों में रबर लगा लें और हाई पोनीटेल बनाएं।
  • आप चाहें तो बालों को स्ट्रेटनर की मदद से एक वेव्स लुक दे सकती हैं।
  • आपका हेयरस्टाइल बनकर तैयार है, जिसे आप किसी भी ड्रेस पर बांध सकती हैं।

बो बन

bun hairstyle

यह एक स्मार्ट हेयरस्टाइल है जो आपको एक चिक लुक देता है। कुछ सेकंड्स में ही बना सकती हैं। यह बन लॉन्ग ड्रेस पर अच्छा लगेगा। पर अगर गाउन हो तो बेहतर है। इसे बनाने के लिए वैसे तो एक्सटेंशन की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो एक्सटेंशन जरूर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर सागर चोटी बनाने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें। सारे बालों को एक साथ लेकर बालों को लेकर हाई पोनीटेल बनाएं।
  • इस दौरान नकली बालों को भी लगा लें।
  • पोनीटेल के बालों आगे की ओर घुमाकर बन बनाएं।
  • इस समय थोड़े से बालों को आगे छोड़ दें।
  • अब आप बन को दोनों साइड करें और आगे के बचे हुए बालों को पीछे ले जाकर बो लुक दें।

इन हेयरस्टाइल को एक्सटेंशन के साथ जरूर बनाएं। आपका फेवरेट हेयरस्टाइल कौन-सा है हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-(@Freepik and google)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP