बारिश के मौसम में उमस के कारण जितना प्रभाव त्वचा पर पड़ता है उतना ही बालों की सेहत के लिहाज से यह मौसम बिलकुल भी अच्छा नहीं है। बारिश के मौसम में उमस के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। चिपचिपे होने के कारण बहुत जल्द ही धूल-मिट्टी बालों में जम जाती है। बार-बार धूल मिट्टी जमने के कारण स्कैल्प ड्राय हो जाता है और फिर डैंड्रफ होने का डर बढ़ जाता है। बालों में डैंड्रफ होने से बालों के टूटने और दोमुंहे होने का डर रहता है। ऐसे में जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। वैसे तो बाजार में अच्छी ब्रांड के कई ऐसे प्रोडक्ट्स आते हैं जो बालों की रूसी को खत्म कर देते हैं। मगर, यह प्रोडक्ट्स हर किसी को सूट नहीं करते। अगर डैंड्रफ के लिए आप कोई घरोलू उपचार तलाश कर रही हैं तो आज हम आपको एक ऐसा रामबाण उपचार बताएंगे जो आपके बालों से रूसी को 1 इस्तेमाल के बाद ही खत्म कर देंगा।
इसे जरूर पढ़ें:बालों में हो गया है डैंड्रफ तो शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें माउथफ्रेशनर
हम बात कर रहे हैं टमाटर के जूस की। टमाटर सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही त्वचा और बालों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। टमाटर में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह विटामिंस से भी भरपूर होता है। अगर आपके बाल उमस भरे मौसम में बेजान और रूखे हो गए हैं तो आप टमाटर के जूस को प्रयोग करके इन्हें चमकदार और रेश्मी बना सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको टमाटर का जूस बालों में लगाने के लिए कैसे तैयार करना है। बालों में सिर्फ 15 मिनट लगाएं ये हेयर पैक और फिर देखें कमाल
सबसे पहले टमाटोरों को धो कर उन्हें उबाल लें। अब उबले हुए टमाटरों को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इन टमाटरों का रस निकाल कर छिलके को अलग कर दें। फिर इस रस में शहद मिलाएं। इस मिश्रण को जड़ से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं और 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें। इसके बाद आप बालों को किसी भी माइल्ड शैंपू से वॉश कर सकती हैं। हो सकता हैं जब आप इस मिश्रण को सिर पर लगाए तो आपके स्कैल्प पर झनझनाहट या खुजली हो। मगर, इसे यूं ही लगा रहने दें। दरअसल टमाटर एसिडिक होते हैं इसलिए स्कैल्प पर थोड़ी सी झानझनाहट हो सकती हैं। मगर, खुजली न करें। इससे स्कैल्प जख्मी हो सकता है। इस जूस को पहली ही बार लगाने के बाद आपको फर्क नजर आ जाएगा। आपको ऐसा हर हफ्ते करना है। ऐसा तब तक करें जब तक डैंड्रफ दूर न हो जाएं। जब भी बालों में रूसी हो इस जूस का इस्तेमाल करें। बारिश में बालों की रुसी से छुटकारा पाना का ये आसान घरेलू नुस्खा जानिए
इसे जरूर पढ़ें:डैंड्रफ है तो आजमाएं कोकोनट ऑयल के ये ट्रीटमेंट
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।