बारिश के मौसम में उमस के कारण जितना प्रभाव त्वचा पर पड़ता है उतना ही बालों की सेहत के लिहाज से यह मौसम बिलकुल भी अच्छा नहीं है। बारिश के मौसम में उमस के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। चिपचिपे होने के कारण बहुत जल्द ही धूल-मिट्टी बालों में जम जाती है। बार-बार धूल मिट्टी जमने के कारण स्कैल्प ड्राय हो जाता है और फिर डैंड्रफ होने का डर बढ़ जाता है। बालों में डैंड्रफ होने से बालों के टूटने और दोमुंहे होने का डर रहता है। ऐसे में जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। वैसे तो बाजार में अच्छी ब्रांड के कई ऐसे प्रोडक्ट्स आते हैं जो बालों की रूसी को खत्म कर देते हैं। मगर, यह प्रोडक्ट्स हर किसी को सूट नहीं करते। अगर डैंड्रफ के लिए आप कोई घरोलू उपचार तलाश कर रही हैं तो आज हम आपको एक ऐसा रामबाण उपचार बताएंगे जो आपके बालों से रूसी को 1 इस्तेमाल के बाद ही खत्म कर देंगा।
इसे जरूर पढ़ें:बालों में हो गया है डैंड्रफ तो शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें माउथफ्रेशनर
हम बात कर रहे हैं टमाटर के जूस की। टमाटर सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही त्वचा और बालों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। टमाटर में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह विटामिंस से भी भरपूर होता है। अगर आपके बाल उमस भरे मौसम में बेजान और रूखे हो गए हैं तो आप टमाटर के जूस को प्रयोग करके इन्हें चमकदार और रेश्मी बना सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको टमाटर का जूस बालों में लगाने के लिए कैसे तैयार करना है।बालों में सिर्फ 15 मिनट लगाएं ये हेयर पैक और फिर देखें कमाल
सामग्री
- 2-3 टमाटर का जूस
- 1 बड़ा चम्मच शहद
विधि
सबसे पहले टमाटोरों को धो कर उन्हें उबाल लें। अब उबले हुए टमाटरों को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इन टमाटरों का रस निकाल कर छिलके को अलग कर दें। फिर इस रस में शहद मिलाएं। इस मिश्रण को जड़ से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं और 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें। इसके बाद आप बालों को किसी भी माइल्ड शैंपू से वॉश कर सकती हैं। हो सकता हैं जब आप इस मिश्रण को सिर पर लगाए तो आपके स्कैल्प पर झनझनाहट या खुजली हो। मगर, इसे यूं ही लगा रहने दें। दरअसल टमाटर एसिडिक होते हैं इसलिए स्कैल्प पर थोड़ी सी झानझनाहट हो सकती हैं। मगर, खुजली न करें। इससे स्कैल्प जख्मी हो सकता है। इस जूस को पहली ही बार लगाने के बाद आपको फर्क नजर आ जाएगा। आपको ऐसा हर हफ्ते करना है। ऐसा तब तक करें जब तक डैंड्रफ दूर न हो जाएं। जब भी बालों में रूसी हो इस जूस का इस्तेमाल करें।बारिश में बालों की रुसी से छुटकारा पाना का ये आसान घरेलू नुस्खा जानिए
इसे जरूर पढ़ें:डैंड्रफ है तो आजमाएं कोकोनट ऑयल के ये ट्रीटमेंट
क्या होंगे फायदे
- बालों से रूसी को हटाने के साथ-साथ टमाटर का जूस बालों के टेक्सचर को भी सुधारेगा। आपके बाल पहले से ज्यादा शाइनी हो जाएंगे।
- टमाटर के जूस से आपके बालों का पीएच लेवल भी संतुलित हो जाएगा। अगर आपके बाज उमस के कारण रूखे और बेजान हो गए होंगे तो इससे उनमें जान आ जाएगी साथ ही वॉल्यूम भी बढ़ जाएगा।इन 5 टिप्स को follow कर अपने बालों को बनाए डैंड्रफ फ्री
- टमाटर में विटामिन ए की भरपूर मात्रा होती है। अगर आप इसका जूस बालों में लगाती हैं तो आपके बाल जड़ों से मजबूत हो जाएंगे। इतना ही नहीं आपके बाद दोमुहे भी नहीं होंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों