herzindagi
chocolate mask on face

फेस पर चॉकलेट मास्क लगाते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

अपने फेस को पैम्पर करने के लिए हम अक्सर मास्क का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप चॉकलेट मास्क लगा रही हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-02-25, 09:00 IST

दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो, जिसे चॉकलेट खाना अच्छा ना लगता हो। अमूमन जब भी हम उदास होते हैं या फिर हमारा कुछ मीठा खाने का मन करता है तो हम चॉकलेट खाते हैं। यह हमें बेहतर फील करवाती है। वैसे चॉकलेट सिर्फ मूड को अच्छा करने के लिए ही नहीं जानी जाती है, बल्कि इससे आपकी स्किन को भी बहुत अधिक लाभ मिलता है।

अगर आप अपने फेस पर चॉकलेट मास्क लगाती हैं तो इससे ना केवल आपकी स्किन अधिक सॉफ्ट व स्मूथ बनती है, बल्कि इससे स्किन इलास्टिसिटी और कोलेजन भी बूस्ट होता है। जिससे स्किन अधिक यंगर नजर आती है। इतना ही नहीं, चॉकलेट मास्क आपकी स्किन को अधिक ब्राइटन भी बनाता है। इसकी अरोमा से आप अधिक रिलैक्सिंग फील करती हैं। चॉकलेट फेस मास्क के ढेरों फायदे हैं, हालांकि इसे सही तरह से इस्तेमाल करना जरूरी होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि चॉकलेट फेस मास्क लगाते समय आप किन टिप्स को फॉलो करें-

सही हो चॉकलेट 

chocolate mask for face

चॉकलेट फेस मास्क लगाने का अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप किसी भी चॉकलेट का इस्तेमाल कर लें। हमेशा हाई क्वालिटी वाले कोको पाउडर का इस्तेमाल करें या फिर आप 70 प्रतिशत से अधिक कोको कंटेंट वाली डार्क चॉकलेट चुनें। डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को फायदा पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं, जब भी आप चॉकलेट मास्क फेस पर लगाएं तो पहले एक छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें।

स्किन को करें तैयार

जब आप चॉकलेट मास्क चेहरे पर लगाएं तो उससे पहले आपको अपनी स्किन को तैयार कर लेना चाहिए। मसलन, मास्क लगाने से पहले एक जेंटल क्लींजर की मदद से अपनी स्किन को क्लीन करें। इससे आपके चेहरे पर मौजूद मेकअप, गंदगी या अतिरिक्त तेल आसानी से हट जाता है और मास्क अधिक बेहतर तरीके से स्किन में प्रवेश करता है। इतना ही नहीं, कोशिश करें कि आप चॉकलेट मास्क लगाने से पहले कुछ मिनटों के लिए अपने चेहरे को स्टीम दें। इससे ना केवल पोर्स ओपन होते हैं, बल्कि इससे मास्क की प्रभावशीलता भी बढ़ जाती है।

ब्रश हो क्लीन

how to apply a chocolate mask

जब भी आप चॉकलेट मास्क लगाएं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका ब्रश भी क्लीन हो। अगर आप अपनी उंगली की मदद से मास्क लगा रहे हैं तो पहले अपने हाथों को भी क्लीन कर लें। इससे किसी भी तरह के बैक्टीरिया के आपके फेस पर ट्रांसफर होने की संभावना काफी कम हो जाती है। इतना ही नहीं, चॉकलेट मास्क को चेहरे पर समान रूप से लगाएं। ध्यान दें कि मास्क की लेयर बहुत अधिक थिक या फिर बहुत अधिक थिक ना हो। 

यह भी पढ़ें- यूथफुल स्किन पाना है आसान, आजमाएं ये फेस मास्क

समय का रखें ध्यान

जब आप चॉकलेट मास्क को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो उसके बाद आपको समय का भी ध्यान रखना चाहिए। कई बार लोग एक घंटे के लिए मास्क चेहरे पर छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा ना करें। आप इसे लगभग 15-20 मिनट तक अपनी त्वचा पर लगा रहने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपनी स्किन को क्लीन करें। अंत में, अपनी स्किन पर टोनर व मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।

यह भी पढ़ें- स्किन की चमक रखनी है बरकरार तो ट्राई करें बोटोक्स फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

यह है एक्सपर्ट की राय

How do you use a chocolate face mask know by expert

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।