हर महिला की इच्छा होती है कि उसकी स्किन नेचुरली दमकती रहे। इसके लिए आपको अपनी स्किन का सही तरह से ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। लेकिन सवाल यह उठता है कि स्किन का सही तरह से ख्याल किस तरह रखा जाए। आजकल मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं, तो ऐसे में समझ नहीं आता कि किस प्रॉडक्ट को चुना जाए और अपनी स्किन का ख्याल रखा जाए। आमतौर पर महिलाएं अपनी स्किन की केयर करने के लिए क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग व सनस्क्रीन आदि का इस्तेमाल करती हैं।
यकीनन यह सभी प्रॉडक्ट्स आपकी स्किन का ख्याल रखने में मदद करते हैं। लेकिन दमकती स्किन पाने के लिए सिर्फ इतना ही करना काफी नहीं है। बेहतर होगा कि आप इन प्रॉडक्ट्स के साथ-साथ टोनर को भी अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। टोनर आपकी स्किन को कई मायनों में लाभ पहुंचाता है। यह आपकी स्किन को क्लीन व टोन करने के साथ-साथ मुंहासों व ब्रेकआउट्स से भी स्किन को प्रोटेक्ट करता है। हालांकि बहुत सी महिलाओं को टोनर से मिलने वाले स्किन बेनिफिट्स की पूरी जानकारी नहीं होती। तो चलिए आज हम आपको टोनर से होने वाले फायदों व उसे चुनने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।
टोनर एक वाटर कंसिस्टेंसी की तरह का होता है और यह पानी की तरह ही काम करता है। यह ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से इंफ्यूज़्ड होता है और इसमें ग्लिसरीन, विटामिन ई, एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई स्किन लविंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं। इसके इस्तेमाल का लाभ यह होता है कि यह आपकी स्किन को गहराई तक हाइड्रेट करता है और सतह की गंदगी और मृत त्वचा कोशिकाओं को भी हटाता है। इतना ही नहीं, यह पोर्स को shrink करने में मदद करता है और बैक्टीरिया और गंदगी को आसानी से प्रवेश करने से रोकता है। क्लींजर अक्सर त्वचा के पीएच को भी अम्लीय बनाते हैं। टोनर को वापस उसके सामान्य, स्वस्थ स्तर पर लाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें:एक्ने प्रोन है स्किन तो विंटर में कुछ इस तरह रखें इसका ख्याल
इसे भी पढ़ें: DIY: इन होममेड प्लम फेस पैक्स से सर्दियों में पाएं गॉर्जियस स्किन
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।