ब्राइडल लुक के लिए नो मेकअप चुन रही हैं तो रखें इन बातों का ख्याल

मेकअप करने से पहले और बाद में सही तरह से और अपनी स्किन के हिसाब से मेकअप करना बेहद जरूरी होता है।

bridal looks no makeup in hindi

मेकअप करना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम नए से नए लुक्स को रीक्रिएट करना भी पसंद करते हैं। वहीं जब शादी के लिए ब्राइडल मेकअप लुक सेलेक्ट करने की बात आती है तो आजकल नो मेकअप लुक काफी चलन में नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर हम जैसी होने वाली दुल्हन तक नो मेकअप लुक को पसंद कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप नो मेकअप लुक को अपनी शादी के दिन के लिए चुन रही हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है, जिससे आपका लुक खूबसूरत नजर आए और सबकी निगाहें केवल आप पर ही टिकी रहे। अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि नो मेकअप को चुनने से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है।

इस तरह से करें स्किन केयर

anushka sharma wedding look

शादी के दिन मेकअप चाहे कैसा भी चुनें आप, लेकिन आपको अपने स्किन केयर को शादी के कुछ महीनों पहले से ही ध्यान देना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि नो मेकअप लुक में काफी मिनिमल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आपको अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होगा ताकि आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करें और आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आए।

स्किन टोन का रखें ध्यान

alia bhatt wedding look

बता दें कि स्किन टोन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपका मेकअप स्किन के कलर के हिसाब से नहीं किया गया होगा तो शायद वो इस्तेमाल किए गए कलर कॉम्बिनेशन और लुक आप पर सूट न करें, जिसके कारण आपका लुक बेहद भद्दा नजर आ सकता है। (ट्रेंडी आईलाइनर डिजाइंस)

किस समय के लिए है बेस्ट

katrina kaif wedding look

अगर आपकी शादी दिन के समय है तो नो मेकअप लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा, लेकिन अगर आपकी शादी रात की है तो नो मेकअप की जगह पर आप सटल मेकअप को चुनें ताकि आपका लुक मिनिमल नजर आए। (छोटी आंखों के लिए मेकअप टिप्स)

इसे भी पढ़ें :ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

ऐसी होना चाहिए आपका आउटफिट

नो मेकअप लुक हर तरह की ऑउटफिट के साथ जचता नहीं है। बता दें कि अगर आप केवल नो मेकअप लुक को अपनी शादी के दिन के लिए चुनना चाहती हैं तो आप अपने ऑउटफिट का कलर पेस्टल या लाइट में चुनें।साथ ही आपकी ऑउटफिट का पैटर्न फ्लोरल हो तो आपका लुक और खिलकर नजर आएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये ब्राइडल लुक के लिए नो मेकअप करवाने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP